Kota: थानेदार पढ़ेंगे नाबालिग छात्रा की हत्या का पाठ ! कोटा के हत्याकांड को क्यों किया गया कोर्स में शामिल ?
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस के थानेदारों को कोटा के बहुचर्चित हत्याकांड का पाठ पढ़ाया जाएगा। कोटा में यह हत्याकांड 2022 में हुआ था। (Rajasthan News) जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ, आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मगर आखिरकार पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार करने और उसे अदालत से सख्त सजा दिलाने में कामयाब रही। आखिर क्या है कोटा का यह हत्याकांड और क्यों इसे RPA के कोर्स में शामिल किया गया ? यह भी बताते हैं।
थानेदार पढ़ेंगे कोटा के हत्याकांड का पाठ
कोटा शहर में साल 2022 में हुए नाबालिग छात्रा की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस के नए थानेदारों को पढ़ाया जाएगा। राजस्थान पुलिस अकादमी की ओर से इस केस को अपने कोर्स में शामिल किया गया है। जिससे पुलिस अधिकारियों को इस केस के जरिए समझाया जा सके कि उन्हें अति संवेदनशील मामलों में दवाब के बावजूद कैसे काम करना चाहिए? यही वजह है कि मंगलवार को RPA में रिटायर्ड IPS केसर सिंह शेखावत, कोटा के तत्कालीन एसपी, भरतपुर के पुलिस उपअधीक्षक अमर सिंह राठौड़ और स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर महावीर सिंह कृष्णावत ने लेक्चर दिया।
RPA ने कोर्स में शामिल क्यों किया मर्डर केस?
राजस्थान पुलिस अकादमी ने कोटा में ट्यूशन छात्रा के मर्डर केस को अपने कोर्स में शामिल किया है। इसे लेकर RPA निदेशक का कहना है कि यह केस अनुसंधान और अभियोजन के लिए आदर्श उदाहरण है। इससे थानेदारों को सीखने को मिलेगा कि अतिसंवेदनशील मामलों में जनआक्रोश के बावजूद जांच और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस को कैसे कदम उठाने चाहिए। आरोपी के खिलाफ न्यायालय में मजबूत पक्ष कैसे बनाना चाहिए। इस केस में जनांदोलन के बीच पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर आरोपी को पकड़ा, फिर सबूतों के दम पर अदालत से उसे सख्त सजा दिलाई।
कब-कैसे हुआ था कोटा का यह हत्याकांड?
नाबालिग ट्यूशन छात्रा की हत्या का यह मामला 13 फरवरी 2022 का है। जब ट्यूशन पढ़ने आई नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश की गई। जबकि आरोपी घटना के बाद महिला के वेश में फरार हो गया। इस बीच आक्रोशित लोगों ने आंदोलन कर दिया। दवाब के बाद भी पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर आरोपी को गुड़गांव से गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपी को उम्र कैद की सजा हुई।
यह भी पढ़ें:Udaipur: विश्वराज सिंह ने किए एकलिंगजी के दर्शन, क्या फिलहाल थम गया पूर्व राजपरिवार का विवाद !
यह भी पढ़ें:Rajasthan: जयपुर में भिखारियों के अच्छे दिन...बिजनेस करेंगे भिखारी ! सरकार पुनर्वास कर देगी प्रशिक्षण
.