राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: दिल ने फिर दिया दगा ! मैच खेलते-खेलते मैट पर गिरा...21 साल के खिलाड़ी की मौत 

राजस्थान यूनिवर्सिटी के 21 साल के वुशु खिलाड़ी की चंडीगढ़ में मैच खेलते मौत हो गई, साइलेंट अटैक से मौत की आशंका जताई गई है।
02:22 PM Feb 25, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan News: राजस्थान यूनिवर्सिटी का एक छात्र चंडीगढ़ में वुशू मैच खेलते खेलते मैट पर गिर गया और कुछ ही देर में उसकी सांसें थम गईं। (Rajasthan News) नौजवान खिलाड़ी की इस तरह रिंग में मौत से हर कोई स्तब्ध रह गया। बताया जा रहा है कि युवक को साइलेंट हार्ट अटैक आया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। छात्र के शव को परिजनों के पहुंचने के बाद राजस्थान लाया जाएगा।

रिंग में खेलते-खेलते खिलाड़ी की मौत

राजस्थान यूनिवर्सिटी के एक छात्र की मैच खेलते-खेलते मौत हो गई, साइलेंट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। 21 साल का यह नौजवान मार्शल आर्ट स्पोर्ट वुशू का बेहतरीन खिलाड़ी था, वह इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए चंडीगढ़ गया था, यहां वुशू मैच का आयोजन हुआ। इस दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी का यह छात्र भी रिंग में मैच खेल रहा था, मगर अचानक खेलते खेलते छात्र मैट पर गिर गया और बेसुध हो गया।

साइलेंट हार्ट अटैक से मौत की आशंका

रिंग में खेलते-खेलते अचानक खिलाड़ी को गिरता देख साथी खिलाड़ियों ने उसे संभाला। मगर युवक में कोई हलचल नहीं हो रही थी, इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की वजह साइलेंट अटैक बताया जा रहा है। इधर, छात्र की इस तरह रिंग में खेलते- खेलते मौत की घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया। अब छात्र की मौत की सूचना परिजनों को दी गई है, उनके चंडीगढ़ पहुंचने के बाद अब शव राजस्थान लाया जाएगा।

मार्शल आर्ट में चैम्पियन था स्टूडेंट

राजस्थान यूनिवर्सिटी का यह स्टूडेंट मार्शल आर्ट स्पोर्ट वुशू में जयपुर जिले का चैंपियन था। वह यूनिवर्सिटी की तरफ से चंडीगढ़ में इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भाग लेने गया था। सोमवार को मैच का पहला राउंड जीतने के बाद वह दूसरे राउंड के लिए पहुंचा, मगर अचानक मैट पर गिर गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: फॉरेस्ट रेंजर को ट्रैक्टर से कुचला...मौत ! ब्यावर के रायपुर में खौफनाक वारदात

यह भी पढ़ें: बाड़मेर में घुसपैठ की आहट? पाकिस्तान की संदिग्ध हरकतों पर BSF अलर्ट, रेंजर्स ने दिया चौंकाने वाला जवाब!

Tags :
Jaipur NewsRajasthan Newsrajasthan UniversityWushu champion dies of heart attackराजस्थान न्यूज़राजस्थान यूनिवर्सिटीहार्ट अटैक से वुशु चैम्पियन की मौत
Next Article