Rajasthan: सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द करने की मांग... आज हाईकोर्ट में सुनवाई, सरकार पेश करेगी जवाब !
Rajasthan SI Recruitment 2021: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। (Rajasthan SI Recruitment 2021) पेपर लीक के खुलासे के बाद एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने के लिए अदालत में याचिका दायर की गई है, जिस पर एकलपीठ सुनवाई करेगी। इस दौरान आज संभवतया राज्य सरकार की ओर से जवाब भी पेश किया जाएगा।
SI भर्ती 2021 पर आज HC में सुनवाई
राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर असमंजस जारी है। इस बीच आज इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की एकलपीठ सुनवाई करेगी। हाईकोर्ट में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द करने के लिए याचिका दायर की गई है। बताया जा रहा है कि आज हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब भी पेश किया जा सकता है। ऐसे में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द होने का इंतजार कर रहे कैंडिडेट के लिए अहम दिन है।
SI को ट्रेनिंग में भेजने के फैसले को चुनौती
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग के बीच इस परीक्षा में सलेक्ट कुछ एसआई को फील्ड ट्रेनिंग पर भेज दिया गया। सरकार के इस फैसले को भी कुछ लोगों की ओर से अदालत में याचिका दायर कर चुनौती दी गई है। ऐसे में 2021 की इस परीक्षा में चयनित सब इंस्पेक्टर को फील्ड ट्रेनिंग में भेजने के फैसले पर भी सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक के खुलासे के बाद से ही इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है, मगर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है।
SOG कर चुकी भर्ती रद्द करने की सिफारिश
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक का खुलासा होने के बाद SOG की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है। SOG भी इस परीक्षा को रद्द करने की सिफाऱिश कर चुकी है। सरकार के मंत्री भी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द करने की मांग कर चुके हैं। मगर अभी तक इस मामले में सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में अब इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अदालत के फैसले से उम्मीद लगाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Sirohi: सिरोही में दिनदहाड़े मर्डर...! पुरानी रंजिश में युवक का अपहरण कर पीटा, अस्पताल ले जाते वक्त मौत
यह भी पढ़ें: प्रदेश की 11 नदियां जोड़ने की दिशा में 70 हजार करोड़ का ऐतिहासिक निवेश, जानिए पूरा प्लान!
.