राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में आज शीतलहर...अगले 48 घंटे में और बढ़ेगी सर्दी ! क्या है मौसम विभाग का अलर्ट?

राजस्थान में फिर सर्दी बढ़ने के आसार हैं, आज कई जिलों में शीतलहर चलेगी, मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
10:29 AM Feb 06, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी बढ़ गई है, आज 5-7 जिलों में मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक शीतलहर चल रही है, (Rajasthan Weather Update) जिससे लोगों को धूप खिलने पर भी सर्दी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मौसम का मिजाज अभी बदलने वाला नहीं है, अगले 48 घंटों में सर्दी और बढ़ने का अनुमान है। खासतौर से सुबह- शाम लोगों को तेज सर्दी का अहसास होगा।

राजस्थान के इन जिलों में आज कोल्ड वेव

राजस्थआन में पिछले कुछ दिनों सर्दी से राहत रही, मगर बीते दो दिन से सर्दी फिर बढ़ गई है। सुबह- शाम के अलावा दिन में भी लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है। आज भी मौसम विभाग ने नागौर, सीकर, चूरू और झुंझुनूं में कोल्ड-वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अलवर, जयपुर, दौसा में भी सुबह- शाम सर्द हवा सर्दी बढ़ाएगी। जिससे लोगों को फिर से तेज सर्दी का अहसास होगा।

सर्द हवाओं से ठिठका चढ़ता पारा

राजस्थान में पिछले 7-8 दिनों से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। दिन में तेज धूप खिलने से सर्दी सिर्फ सुबह और शाम की ही रह गई थी। मगर दो दिन पहले हुई मावठ से प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। बुधवार को जयपुर, उदयपुर, सीकर सहित कई शहरों के तापमान में 5-7 डिग्री की गिरावट रही। जिससे इन जिलों में लोगों को तेज सर्दी का अहसास हुआ। खास बात ये है कि दिन में धूप खिल रही है, मगर सर्द हवा की वजह से धूप में भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल रही।

आगे कैसा रहने वाला है मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अभी मौसम ठंडा ही रहने वाला है। अगले 24 से 48 घंटों के बीच राजस्थान में सर्दी में और इजाफा होगा। इसकी वजह सर्द हवाएं हैं। आज सीकर, झुंझुनूं सहित चार जिलों में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है, बाकी शहरों में भी सर्द हवाएं चलेंगी। जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को सर्दी का अहसास होगा। 9 फरवरी तक मौसम साफ रहने और तेज धूप खिलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: Jhalawar: DJ पर चल रहा था डांस...फिर शादी समारोह में क्यों मचा कोहराम ? 24 साल के युवक की मौत

यह भी पढ़ें: राजस्थान में खाली सरकारी पदों की संख्या पर शांति धारीवाल का बड़ा सवाल, मदन दिलावर ने दिया ये जवाब!

Tags :
Cold Wave In RajasthanIMD Alert RajasthanJaipur Weatherrajasthan mausamRajasthan Newsrajasthan Weather Updatesikar weatherUdaipur weatherराजस्थान न्यूज़राजस्थान में आज शीतलहरराजस्थान मौसम अपडेट
Next Article