राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में कड़ाके की ठंड...सीकर के फतेहपुर का -1 डिग्री से. तापमान, जानें आपके जिले का हाल

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। आज भी 10 शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
09:56 AM Dec 12, 2024 IST | Rajasthan First
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। आज भी 10 शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सर्दी कड़ाके की हो गई है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में शीतलहर की वजह से तापमान में गिरावट हुई है (Rajasthan Weather Update) और लगातार सर्द हवाएं चलने से लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है। सीकर के फतेहपुर में तो तापमान -1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अलग-अलग शहरों में कोल्डवेब का अलर्ट जारी किया है।

सीकर-झुंझुनूं में सर्दी से हालत खराब

राजस्थान में अब कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। बुधवार से ही यहां सर्द हवाओं का दौर चल रहा है, जिससे कई शहरों में तापमान अचानक गिर गया। राजस्थान में सीकर सबसे ज्यादा ठंडा रहा, जहां फतेहपुर में तापमान -1 डिग्री से. रिकॉर्ड किया गया। झुंझुनूं के पिलानी और माउंट आबू में भी तापमान 2-3 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। चूरू-सीकर में सर्दी का जोर इतना है कि यहां घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों पर ओस की बूंद बर्फ बन गईं।

कई अन्य शहरों में भी गिरा तापमान

सीकर-चूरू के अलावा करौली में भी कड़ाके की सर्दी रही। यहां तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि अलवर और बारां में 5-5 डिग्री से. चित्तौड़गढ़ में 5.2, भीलवाड़ा में 5.6 और सिरोही में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां कल सुबह से ही सर्द हवाएं चलती रहीं, जो लगातार जारी हैं। इस वजह से यहां दिन में भी लोगों को ठिठुरन का अहसास हुआ।

आज 10 शहरों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं के असर से राजस्थान में सर्दी जोर पकड़ रही है। बुधवार को कोटा, अजमेर, उदयपुर में कोल्ड डे जैसे हालात रहे। आज भी 10 शहरों में सर्द हवाओं की वजह से लोगों को ठिठुरन का अहसास होगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिन सर्दी जोर पकड़ेगी। आज जयपुर, कोटा, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सिरोही में शीतलहर रहेगी।

यह भी पढ़ें: REET 2025: राजस्थान सरकार ने दी परीक्षा की अनुमति, इस बार क्या होगा खास? जानिए सभी डिटेल्स!"

यह भी पढ़ें: 2 साल बाद फिर होगा राइजिंग राजस्थान, CM भजनलाल बोले- उद्योग के लिए सस्ती जमीन और सारे MOU का देंगे हिसाब

Tags :
Fatehpur Sikar newsMunt AbuRajasthan NewsRajasthan Weather Newsrajasthan Weather Updateफतेहपुर सीकरमाउंट आबू वेदर अपडेटराजस्थान न्यूज़राजस्थान में सर्दीराजस्थान मौसम न्यूजराजस्थान मौसम विभाग
Next Article