• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान में अब हल्की ठंड... 3-4 फरवरी को बारिश के आसार, जारी रहेगा तापमान में उतार-चढ़ाव 

राजस्थान में अभी सर्दी में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है, मगर 3-4 फरवरी को बारिश का अनुमान है, फिर सर्दी बढ़ेगी।
featured-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी की अब आंख मिचौली चल रही है, कभी तापमान बढ़ रहा है, तो कभी तापमान में गिरावट आ रही है। (Rajasthan Weather Update) कल शुक्रवार को कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि गुरुवार को इन शहरों के तापमान में बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक एक-दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा, 3-4 फरवरी को कुछ जिलों में बारिश और बादल छाए रहने का भी अनुमान है। अब सर्दी कम ही रहेगी।

अब तापमान में उतार- चढ़ाव का दौर

राजस्थान में सर्दी कम तो पड़ गई है, मगर अभी तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला चल रहा है। गुरुवार को तापमान में बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जोधपुर, नागौर, फतेहपुर सहित कई शहरों का अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया। वहीं पिलानी में तो अधिकतम तापमान में 4.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जिससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ।

आज भी मौसम साफ, खिली रहेगी धूप

राजस्थान में इस  बार जनवरी में सर्दी का जोर कम ही रहा, फरवरी में भी ठंड कम ही रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज- कल मौसम साफ रहेगा। दिन में धूप खिलेगी, सर्द हवाओं से भी राहत रहेगी। जिससे लोगों को ज्यादा तेज सर्दी का अहसास नहीं होगा। हालांकि कुछ शहरों में तापमान में गिरावट का दौर भी देखने को मिल सकता है, जिससे लोगों को हल्की ठंड का अहसास होगा।

3-4 फरवरी को बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में एक- दो दिन मौसम साफ रहेगा। इस बीच कुछ जिलों में तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। मगर इसके बाद 3 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कुछ जिलों में बादल छाए रहने के साथ बारिश के भी आसार हैं। जिससे एक दो दिन के लिए सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ सकती है। मगर फरवरी में सर्दी कम ही रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: गुढ़ा ने भजनलाल सरकार को घेरा, बोले...दलालों पर काबू करें, हम झुंझुनूं को अपराधियों का गढ़ नहीं बनने देंगे!

यह भी पढ़ें: बीजेपी में विवाद गहरा! किरोड़ी का बयान...हां जी के दरबार में जो ना जी बोलेगा, वह मरेगा!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो