• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: ठंड से ठिठुरा राजस्थान...आज कई जिलों में शीतलहर, स्कूलों की छुट्टी, जानें आपके जिले का हाल

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है, आज कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट है, स्कूलों की छुट्टी कर दी गई हैं।
featured-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज ठंड ठिठुरन का अहसास करा रही है। सुबह घना कोहरा रहा, वहीं अब शीतलहर चल रही है। (Rajasthan Weather Update) कई जिलों में सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं, जिससे लोग ठंड से कांप रहे हैं। मौसम को देखते हुए कई जिलों में कलेक्टर्स ने स्कूलों की छुट्टियां कर दी हैं, इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश में कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान बताया है।

जयपुर सहित कई जिलों में आज शीतलहर

राजस्थान में कल सोमवार से ही कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है, मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो तीन दिन सर्दी में और इजाफा होगा। आज कई जिलों में शीतलहर चलेगी, कुछ जगह शीतलहर की वजह से कोल्ड डे हो सकता है। जिससे तापमान में 2 से तीन डिग्री की गिरावट होगी। मौसम विभाग ने आज अलवर, धौलपुर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में शीतलहर के लिहाज से यलो अलर्ट जारी किया है, वहीं जयपुर सहित कुछ अन्य जिलों में भी शीतलहर का असर रहेगा।

11 जनवरी तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड

राजस्थान में 11 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दरम्यान मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। कुछ जिलों में बादल छाए रह सकते हैं, कुछ जगह हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहेगा। जिससे लोगों को तेज सर्दी महसूस होगी। 11 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है।

सर्दी के चलते स्कूलों की छुट्टी

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कई जिलों में कलेक्टर्स ने स्कूलों में छुट्टियां कर दी हैं। जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां की गई हैं, कुछ कलेक्टर्स ने 9 जनवरी तक छुट्टी की हैं, कुछ जगह 11 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जिससे स्कूल के बच्चों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: अजमेर शरीफ दरगाह में उर्स...पाकिस्तान से आए जायरीन, दोनों देशों में अमन-भाईचारे की मांगी दुआ

यह भी पढ़ें: HMPV वायरस का भारत में बढ़ता संक्रमण!, अब तक छह मामले आए सामने

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो