• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi: 600 साल प्राचीन स्मारक तोड़ने के विरोध में 8 अक्टूबर को महापड़ाव...राजपूत समाज की सरकार से क्या मांग ?

Rajput Mahapadav Bundi Rajasthan: बूंदी। पूर्व नरेश राव सूरजमल हाडा के 600 साल पुराने स्मारक को तोड़ने का विवाद अभी तक नहीं थमा है। अब KDA की स्मारक तोड़ने की कार्रवाई के विरोध में राजपूत समाज 8 अक्टूबर को स्मारक...
featured-img

Rajput Mahapadav Bundi Rajasthan: बूंदी। पूर्व नरेश राव सूरजमल हाडा के 600 साल पुराने स्मारक को तोड़ने का विवाद अभी तक नहीं थमा है। अब KDA की स्मारक तोड़ने की कार्रवाई के विरोध में राजपूत समाज 8 अक्टूबर को स्मारक स्थल पर महापड़ाव डालने जा रहा है।(Rajput Mahapadav Bundi Rajasthan) जिसमें प्रदेशभर के राजपूत समाज के लोग शामिल होंगे। इससे पहले सरकार के सामने दो मांग रखी गईं हैं। प्राचीन स्मारक का उसी जगह पर पुनर्निर्माण हो और कोटा एयरपोर्ट का नाम राव सूरजमल हाडा के नाम पर रखा जाए।

8 अक्टूबर को राजपूत समाज का महापड़ाव

बूंदी में पूर्व नरेश राव सूरजमल हाड़ा के प्राचीन स्मारक को ध्वस्त करने के विरोध में राजपूत समाज ने 8 अक्टूबर को छतरी स्थल पर महापड़ाव का ऐलान किया है। जिसकी तैयारी शुरू हो गई हैं। सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाड़ा के नेतृत्व में श्रीकोर्ट के गणेशजी को प्रथम निमंत्रण दिया गया। इसके बाद हाड़ौती सहित प्रदेशभर में पीले चावल बांट कर राजपूत और सर्व समाज के लोगों को महापड़ाव में आने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। महापड़ाव में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत सिंह नाथावत ने बताया कि श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार समाधि स्थल का दौरा कर चुके हैं।

प्राचीन स्मारक के पुनर्निर्माण के साथ रखीं दो मांग

राजपूत समाज ने 8 अक्टूबर को जिस स्थान पर प्राचीन स्मारक बना हुआ था, वहीं छतरी का पुनर्निर्माण शुरू करने की घोषणा की है। लाडपुरा से भाजपा विधायक कल्पनादेवी ने भी CM भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। जिसमें 20 सितंबर को प्राचीन स्मारक को ध्वस्त करने की घटना की निंदा करते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही  कल्पना देवी ने सरकार से प्राचीन स्मारक के पुनर्निर्माण के साथ कोटा एयरपोर्ट का नाम राव सूरजमल के नाम पर रखने की मांग की है।

हाडौती क्षत्रिय शिक्षा प्रचारिणी समिति ने भी की निंदा

प्राचीन स्मारक को लेकर राजपूत छात्रावास में हाड़ौती क्षत्रिय शिक्षा प्रचारिणी समिति की बैठक भी हुई। समिति अध्यक्ष शिवराज सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्राचीन स्मारक ध्वस्त करने की निंदा की गई। सचिव वीरेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि बिना सोचे ऐतिहिासिक छतरी को खंडित करना मानसिक दिवालियापन है। समिति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उसी स्थान पर छतरी के पुनः निर्माण की मांग की।

यह भी पढ़ें :Kota: 'मुस्लिम वक्फ बोर्ड वेलफेयर के बजाय माफिया का अड्डा बना' RSS के डॉ. इंद्रेश कुमार का बयान

यह भी पढ़ें :Delhi News: दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा का दावा, राजस्थान बन रहा है उद्योगों का नया केंद्र!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो