• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"सपना टूट गया!" RAS सेंटर पर हंगामा, लेट पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, पुलिस से झड़प

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का सपना देखने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए आरएएस-प्री परीक्षा किसी जंग से कम नहीं होती।
featured-img

RAS Pre Exam: प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का सपना देखने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए आरएएस-प्री परीक्षा किसी जंग से कम नहीं होती। महीनों की कड़ी मेहनत, अनगिनत जागी रातें और बेशुमार उम्मीदें....सब कुछ इस एक दिन पर टिका होता है। लेकिन जब एक छोटी-सी देरी या सख्त नियम किसी उम्मीदवार का सपना तोड़ देते हैं, तो यह किसी सदमे से कम नहीं होता।

राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला। कोई सेंटर के दरवाजे पर खड़ा रहम की भीख मांग रहा था, तो कोई आंसू बहाते हुए लौटने को मजबूर था। एक महिला अभ्यर्थी हाथ जोड़कर गेट खोलने की विनती कर रही थी,(RAS Pre Exam)लेकिन नियमों के आगे उसकी भावनाएं हार गईं। वहीं, किसी कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र के बाहर अपनी बेल्ट उतारनी पड़ी, तो किसी को सख्त चेकिंग के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षा देने पहुंचे 6.75 लाख अभ्यर्थियों में से कई इस कठोर नियमों के कारण अपने सपनों को दरवाजे के बाहर ही छोड़कर लौट गए।

कड़ी सुरक्षा में हुई परीक्षा

आरएएस-प्री परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए थे। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस की पैनी नजर रही। होटल, धर्मशाला, कोचिंग सेंटर और बस स्टैंड जैसे संभावित ठिकानों पर भी सख्ती बरती गई। बारां जिले में भी 29 परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन पूरी सतर्कता से निगरानी करता नजर आया।

कई अभ्यर्थियों की उम्मीदें टूटीं

सख्त नियमों के कारण कई अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिल सका। महज एक-दो मिनट की देरी उनके लिए भारी पड़ी। एक महिला अभ्यर्थी ने हाथ जोड़कर एंट्री के लिए अनुरोध किया, लेकिन नियमों के कारण उसे बाहर ही रोक दिया गया। निराश होकर लौटते अभ्यर्थियों के चेहरे पर हताशा साफ झलक रही थी।

पुलिसकर्मियों से बहस

श्रीगंगानगर में कई परीक्षा केंद्रों पर नियमों को लेकर अभ्यर्थियों और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई। कुछ नाराज उम्मीदवारों ने गुस्से में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी भी की, जिससे माहौल गरमा गया। हालांकि, प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा कराया।

परीक्षा केंद्रों के आवंटन पर उठा विवाद

कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्रों के दूर होने और सही लोकेशन न मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि गृह जिले में परीक्षा केंद्र देने की बजाय दूर भेजा गया, जिससे समय पर पहुंचना मुश्किल हो गया। कुछ परीक्षार्थियों ने तो यहां तक कहा कि गलत एड्रेस के कारण वे परीक्षा केंद्र तक ही नहीं पहुंच सके।

सख्त नियमों के बावजूद सफल आयोजन

हालांकि परीक्षा के दौरान कई अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन ने इसे सफल आयोजन करार दिया। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई और कड़ी निगरानी में पूरे प्रदेश में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें: "सरकारी अस्पताल में चूहों ने मचाया आतंक", PTI के शव को कुतर कर उड़ा दिए सबके होश!

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट ठगी के मामले में बड़ा खुलासा! 10 हजार करोड़ का फर्जीवाड़ा, जाने क्या है पूरा मामला?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो