सैकड़ों गिनने वाले, मशीनें और नोटों का अंबार...राजस्थान का अनोखा मंदिर जहां 1 महीने में आया 23 करोड़ का दान
Sanwalia Seth Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का प्रसिद्ध श्रीसांवलिया सेठ मंदिर लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है,(Sanwalia Seth Chittorgarh) यहां हर महीने लाखों भक्त श्रीसांवलिया सेठ के दर्शन करने आते हैं और अपनी मन्नत पूरी होने पर श्रीसांवलिया सेठ को सोना- चांदी के साथ करोड़ों की नकदी भी भेंट करते हैं। इस मंदिर में इतना चढ़ावा आता है कि हर महीने दान पात्र की गिनती में कई दिन लग जाते हैं।
सांवलिया सेठ में लाखों भक्तों की आस्था
मेवाड़ का प्रसिद्ध श्रीसांवलिया सेठ मंदिर में हर रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। श्रीसांवलिया सेठ राजस्थान ही नहीं आसपास के कई राज्यों के श्रद्धालुओं के आराध्य देव हैं, ऐसे में यहां हर महीने लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। और अपनी मन्नत पूरी होने पर श्रीसांवलिया सेठ के दानपात्र में भेंट चढ़ाते हैं। जिसकी वजह से मंदिर के दानपात्र में लगभर हर महीने इतनी राशि मिलती है कि कई चरणों में इसकी गिनती पूरी हो पाती है। इस महीने भी ऐसा ही हुआ है।
मंदिर में आया दान गिनने में लगे 5 दिन
श्रीसांवलिया सेठ के दान पात्र को पिछले महीने 28 जनवरी को खोला गया। इसके बाद दान पात्र से इतना सोना-चांदी और नकदी निकली, कि इसकी गिनती में मंदिर के कर्मचारियों को पांच दिन लग गए। करीब पांच चरणों में दान पात्र से निकले सोने-चांदी और नकदी की गणना की गई। इधर, बताया जा रहा है कि इस मंदिर में हर महीने इतना दान आ रहा है कि अब मंदिर प्रबंधन नई दान पेटी लगाने पर विचार कर रहा है।
22 करोड़ से ज्यादा नकदी,सोना-चांदी भी
श्रीसांवलिया सेठ मंदिर के दानपात्र से करोड़ों की नकदी मिली है, बताया जा रहा है कि दान पेटी से निकली राशि की गणना पांच दिनों तक चली। इस दौरान दान पात्र से 22 करोड़ 92 लाख से ज्यादा की राशि मिली। इनमें दानपात्र के अलावा भेंट कक्ष और ऑनलाइन मिली राशि भी शामिल है। इसके अलावा मंदिर के दानपात्र से करीब 600 ग्राम सोना और 133 किलो चांदी भी मिली है। पिछले महीने भी मंदिर की दानपेटी से करीब 23 करोड़ की राशि मिली थी।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: मौसम खराब है...! राजस्थान के 7 जिलों में आज बारिश, फिर बढ़ी ठंड
यह भी पढ़ें: Bundi: विधानसभा में शिक्षक हत्या का मामला गरमाया, विधायक बोले- सरकार मुआवजे का ऐलान करे, जानें क्या बोले।
.