SawaiMadhopur: डॉ. किरोड़ी के विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की करारी हार ! तीसरे नंबर पर खिसकी
Sawai Madhopur Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री और भाजपा के जुझारु नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीना के विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। (Sawai Madhopur Rajasthan) यहां निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। खास बात ये है कि भाजपा दूसरे नंबर पर भी नहीं आ सकी और तीसरे नंबर पर खिसक गई। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रहा।
डॉ.किरोड़ी के विधानसभा क्षेत्र में हारी बीजेपी
राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव में दौसा में भाजपा की करारी हार हुई थी, यहां भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना का गृह क्षेत्र है। इस चुनाव में भाजपा की करारी हार का जख्म अभी भरा भी नहीं कि अब डॉ. किरोड़ी मीना के विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। यहां सवाईमाधोपुर के वार्ड 55 में पार्षद का उप चुनाव हुआ था। जिसमें भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़े निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश की जीत हुई है।
कांग्रेस दूसरे, भाजपा तीसरे नंबर पर
सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 55 में 1100 मतदाता हैं, मतदान के दिए 745 वोट पड़े। इनमें सबसे ज्यादा 361 वोट भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े जयप्रकाश को मिले। जो पार्षद निर्वाचित हुए हैं। यहां दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी महेश चंद रहे, जिन्हें 185 मत मिले। जबकि भाजपा तीसरे नंबर पर खिसक गई, भाजपा प्रत्याशी हरिबाबू जीनगर को यहां 144 वोट मिले। वहीं एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी गणेश ने 55 मत हासिल किए।
दौसा में भी चुनाव हार गई थी भाजपा
डॉ. किरोड़ी लाल मीना के विधानसभा क्षेत्र सवाईमाधोपुर से पहले भाजपा को मीना के गृह क्षेत्र दौसा में भी करारी हार का सामना करना पड़ा था। दौसा में विधानसभा उप चुनाव में भाजपा ने डॉ. किरोड़ी लाल मीना के भाई जगमोहन मीना को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा था। कांग्रेस से डीसी बैरवा ने चुनाव लड़ा। इस चुनाव में कांग्रेस के डीसी बैरवा ने 2300 वोटों से डॉ. किरोड़ी लाल मीना के भाई भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना को हरा दिया था।
यह भी पढ़ें: Dausa: 'जनता को पागल बना रही पर्ची सरकार' पूर्व मंत्री ममता भूपेश का भाजपा पर बड़ा हमला
यह भी पढ़ें: नरेश मीणा का समरावता! गांव में लगा ‘नरेश भाई’ का बोर्ड, हिंसा के बाद बदली तस्वीर!
.