Rajasthan: सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 मामले में हाईकोर्ट ने क्या कहा ? सरकार अब दो दिन बाद देगी जवाब
SI Recruitment 2021 Rajasthan: राजस्थान हाईकोर्ट में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर सुनवाई हुई। इस (SI Recruitment 2021 Rajasthan) दौरान हाईकोर्ट ने ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को फील्ड ट्रेनिंग में भेजने पर नाराजगी जताई। हाईकोर्ट ने सरकार को कहा कि हर हाल में 18 नवंबर को दिए गए यथास्थिति आदेश का पालन किया जाए, अगर ऐसा नहीं होता है तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जाएगा।
फील्ड ट्रेनिंग के आदेश अवमानना !
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द करने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को फील्ड ट्रेनिंग पर भेजने के आदेश को भी चुनौती दी गई है। जिस पर आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में 18 नवंबर को यथास्थिति के आदेश दिए थे। इसके बाद भी ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को फील्ड ट्रेनिंग में भेजने के आदेश कैसे जारी कर दिए गए ? यह अदालत की अवमानना है।
सरकार ने आज भी नहीं दिया जवाब
राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द करने को लेकर आज भी सरकार की ओर से हाईकोर्ट में जवाब पेश नहीं किया गया। याचिकाकर्ता के वकील की ओर से बताया गया कि इस मामले में अदालत ने सरकार को जवाब देने के लिए दो दिन का समय दिया है। अब सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द करने से जुड़ी याचिका पर अगली सुनवाई गुरुवार को होगी।
ट्रेनी SI बोले- हमें भी पार्टी बनाया जाए
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में शामिल कुछ ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ने भी हाईकोर्ट में खुद को पार्टी बनाने के लिए आवेदन किया है। इन ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स की कहना है कि हमने दूसरी नौकरी छोड़कर सब इंस्पेक्टर की नौकरी ज्वाइन की। ईमानदारी से परीक्षा पास की। अब हमें ट्रेनिंग से नहीं रोका जाना चाहिए। इधर, सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने भी कोर्ट में कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है, 800 ट्रेनी एसआई है, उनमें कुछ गलत हो सकते हैं। मगर सभी को ट्रेनिंग से कैसे रोका जा सकता है?
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में HMPV वायरस की एंट्री ! डूंगरपुर का दो महीने का बच्चा संक्रमित
यह भी पढ़ें: 10 लाख परिवारों को मिलेगा खाद्य सुरक्षा का लाभ, लेकिन कौन से परिवार होंगे बाहर? जानें!
.