Sanchore: सांचौर जिला यथावत रखने की मांग...4 दिन से अनशन कर रहे पूर्व मंत्री बिश्नोई की सेहत बिगड़ी, कलेक्टर ने पिलाया जूस, धरना जारी
Sukhram Bishnoi Fast Ends Protest Continues:सांचौर। सांचौर का जिले का दर्जा बरकरार रखने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई चार दिन से अनशन पर रहे। इस बीच आज सुखराम बिश्नोई की तबीयत बिगड़ी तो लोगों ने उन्हें अनशन तोड़कर धरना जारी (Sukhram Bishnoi Fast Ends Protest Continues) रखने का अनुरोध किया। इसके बाद कलेक्टर शक्तिसिंह ने भी पूर्व मंत्री को सेहत को देखते हुए अनशन तोड़ने की सलाह दी और जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। हालांकि पूर्व मंत्री धरना स्थल पर ही हैं और सांचौर के जिले का दर्जा यथावत रखने की मांग को लेकर धरना जारी रखने की बात कही जा रही है।
सांचौर जिले को बचाने के लिए लामबंद हुए लोग
सांचौर का जिले का दर्जा बरकरार रखने की मांग लगातार तेज हो रही है। सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से आज चौथे दिन भी अनशन- धरना जारी रहा। समिति के आह्वान पर आज सांचौर जिला पूरी तरह से बंद रहा। प्राइवेट डॉक्टर्स और स्कूल ने भी मांग को समर्थन देते हुए चिकित्सा और शिक्षण संस्थान बंद रखे। जबकि अधिवक्ता पहले से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरकारी स्कूलों के बाहर भी छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिला। ऐसे में जिले का दर्जा बनाए रखने की मांग को लेकर अब लोग पूरी तरह लामबंद नजर आ रहे हैं।
अनशन कर रहे पूर्व मंत्री की बिगड़ी तबीयत, कलेक्टर ने पिलाया जूस
सांचौर जिले को बचाने के लिए संघर्ष समिति की ओर से कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया जा रहा है। जिसमें पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई चार दिन से अनशन पर हैं। इस दौरान आज पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई की सेहत बिगड़ी तो डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। मगर पूर्व मंत्री ने धरना स्थल से हटने से इनकार कर दिया। जिसके बाद अब प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई। इस बीच धरनास्थल पर मौजूद लोगों ने भी जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए पूर्व मंत्री से अनशन समाप्त कर धरना जारी रखने का अनुरोध किया। कलेक्टर शक्तिसिंह ने भी पूर्व मंत्री से अपील की। इसके बाद कलेक्टर ने जूस पिलाकर पूर्व मंत्री का अनशन तुड़वाया। हालांकि पूर्व मंत्री बिश्नोई का संघर्ष समिति के साथ धरना जारी है।
सांचौर जिले को बचाने के लिए बाजार-स्कूल बंद
सांचौर जिले को बचाने के लिए जिले के लोग एकजुट हो गए हैं। जिसके चलते आज बाजार, निजी स्कूल बंद रहे। इस दौरान शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन अलर्ट नजर आया। सांचौर सहित आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जिला प्रशासन के अधिकारी भी लगातार हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। इस बीच सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति ने साफ तौर पर कह दिया है कि जब तक सांचौर जिले का दर्जा यथावत रखने का स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता। तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: Udaipur: गोगुंदा में पकड़ा गया तीसरा तेंदुआ...आदमखोर यही या दूसरा? पता नहीं...10 दिन में ले चुका 5 लोगों की जान
.