• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk News: चाय पीने निकले दो दोस्तों की बाइक हैंडल से लिपटा मिला जहरीला कोबरा

Tonk News: कमलेश कुमार महावपर। टी शॉप पर चाय पीने आए आये दो दोस्तों के होश उस समय उड़ गए, जब उन्हें अपनी बाइक के हैंडल पर जहरीला कोबरा (Tonk News)दिखाई दे गया। यह देखकर न सिर्फ युवक बल्कि वहां...
featured-img

Tonk News: कमलेश कुमार महावपर। टी शॉप पर चाय पीने आए आये दो दोस्तों के होश उस समय उड़ गए, जब उन्हें अपनी बाइक के हैंडल पर जहरीला कोबरा (Tonk News)दिखाई दे गया। यह देखकर न सिर्फ युवक बल्कि वहां मौजूद हर कोई हैरत में पड़ गया बाद में सर्प सर्वेक्षण से जुड़े मनोज तिवारी ने मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ा, तब जाकर बाइक सवार युवक व अन्य लोगों ने राहत की सांस ली।

चाय पीने निकले, बाइक पर मिला कोबरा

दरअसल टोंक शहर के सिविल लाइन स्थित टी शॉप पर दो दोस्त बाईक पर सवार होकर चाय पीने के लिए आए थे। चाय पीने के बाद जैसे ही दोनों दोस्त बाहर निकलकर आम दिनों की तरह बेफिक्री के साथ बाईक स्टार्ट करने के लिए चाबी लगानी चाही, तो उन्हे वहां फन फैलाये कोबरा सांप दिख गया। सांप को देखकर उन्होंने शोर मचाया। इसपर आस-पास लोग इकठ्ठा हो गए। उन्होंने कोबरा को भगाने के कोशिश भी की। वहां मौजूद रहे ऋषभ जैन ने बताया कि सांप बहुत खतरनाक लग रहा था

वहां मौजूद लोगों में से एक ने वन्यजीव प्रेमी व सर्प सरंक्षण से जुड़े मनोज तिवारी को फोन किया गया। इसपर थोड़ी देर में तिवारी मौके पर पहुंच गए और जहरीले कोबरा को पकड़ अपने बेग में कैद कर लिया। बाद में सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। तिवारी ने बताया कि करीब चार फीट की लंबाई वाला कोबरा सांप पूर्ण वयस्क सांप है।

यह भी पढ़ें: Jodhpur Organ Donation: मरने के बाद भी कई जिंदगियां बचा गईं जोधपुर की कंवराई देवी, हादसे में निधन के बाद परिवार ने किया अंगदान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो