• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk News: नदी में फंसा बाइक सवार युवक, रातभर टीले पर बैठ किया सुबह होने का इंतजार, 11 घंटे बाद हुआ रेस्क्यू

Tonk News: कमलेश कुमार महावर। टोंक जिले के सोप थाना क्षेत्र की आमली ग्राम पंचायत क्षेत्र में बहने वाली चाकल नदी के रपटे को पार करते समय मंगलवार देर रात बाइक सवार युवक बाइक के साथ बह गया। उसने रातभर...
featured-img

Tonk News: कमलेश कुमार महावर। टोंक जिले के सोप थाना क्षेत्र की आमली ग्राम पंचायत क्षेत्र में बहने वाली चाकल नदी के रपटे को पार करते समय मंगलवार देर रात बाइक सवार युवक बाइक के साथ बह गया। उसने रातभर नदी में ऊचें टीले पर बैठकर अपनी जान बचाई, आज सुबह जब ग्रामीणों (Tonk News) ने उसे देखा तो सरपंच को सूचना दी, इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसका रेक्सयू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

दरसअल चाकल नदी में 11 घंटे से ज्यादा फंसा रहा बूंदी जिले के इन्द्रगढ़ थानांतर्गत केमलिया निवासी 30 वर्षीय रामप्रकाश मीणा है, जो मोबाइल कंपनी के टॉवर की देखरेख का काम करता है। मंगलवार शाम को वह बाइक से सोप में काम के सिलसिले में आया था। मंगलवार रात करीब 9 बजे बाइक से आमली की तरफ जा रहा था। इस दौरान रास्ते में बरसाती चाकल नदी के रपटे को पार करते समय उसकी बाइक रपटे पर बह रहे करीब एक फ़ीट पानी के तेज बहाव में बाइक के साथ ही बह गया। लेकिन वह बच गया और जैसे तैसे रपटे से करीब 300 फीट दूरी पर नदी के बीच एक मिट्टी के टीले पर जा बैठा और वहीं रातभर बैठा रहा।

सुबह राहगीरों को देख लगाई मदद की गुहार

रातभर नदी में फंसे रहने के बाद सुबह करीब छह बजे जैसे ही नदी के पास राहगीरों को देखा तो उसने चिल्लाकर उन्हें मदद के लिए आवाज लगाई, उसे वहां फंसा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को कॉल किया। सोप थाना प्रभारी राजेश तिवाड़ी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और उसे निकालने के लिए टोंक प्रशासन को अवगत कराया।

एक घंटा तक कोई नहीं आया

ग्रामीणों व राहगीरों की सूचना पर पुलिस तो कुछ देर में ही वहां पहुंच गई, लेकिन युवक को नदी के तेज बहाव से बचाने के लिए अंदर जाने की हिम्मत किसी की नहीं हुई। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने समीपवर्ती जिले सवाई माधोपुर से सिविल डिफेंस टीम को बुलाया। सिविल डिफेंस टीम सुबह 8 बजे मौके पहुंची और अपने संसाधानों से युवक को सुरक्षित निकाल लिया।

टोंक में भी किया मदद के लिए फोन

युवक के नदी में फंसे होने की बात सोप पुलिस द्वारा सबसे पहले टोंक प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन वहां से एक घंटे तक भी कोई टीम नहीं आई। इसलिए पुलिस को सवाई माधोपुर जिले से बचाव दल को बुलवाना पड़ा, जहां से आई सिविल डिफेंस टीम के जवानों ने मौके पर पहुंचे रस्सियों के सहारे युवक को तेज बहाव से सुरक्षित निकाला।

यह भी पढ़े: Rajasthan Cabinet Decision: भजनलाल कैबिनेट का फैसला...पुलिस भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण, कर्मचारी की मौत पर रिश्तेदार को भी पेंशन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो