• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk News: ड्रग सप्लायर्स पर लगेगी लगाम, डीआईजी ओमप्रकाश ने क्राइम कंट्रोल पर बुलाई बैठक

Tonk News: कमलेश कुमार महावर। प्रदेश में एमडी ड्रग्स के नेक्सेस को तोड़ने के लिए हार्डकोर अपराधियो व बड़े सप्लायर्स का पकड़ना जरुरी है, यह कहना है अजमेर रेंज आईजी का प्रभार संभाल रहे डीआईजी ओमप्रकाश का, जो पदस्थापन के...
featured-img

Tonk News: कमलेश कुमार महावर। प्रदेश में एमडी ड्रग्स के नेक्सेस को तोड़ने के लिए हार्डकोर अपराधियो व बड़े सप्लायर्स का पकड़ना जरुरी है, यह कहना है अजमेर रेंज आईजी का प्रभार संभाल रहे डीआईजी ओमप्रकाश का, जो पदस्थापन के बाद पहली बार टोंक (Tonk News) पहुंचे और मीडियाकर्मियों से मुखातिब होकर जिले व अजमेर रेंज में क्राइम कंट्रोल को लेकर अपनी राय रखी। साथ ही सीएलजी मेंबर्स की मीटिंग लेकर उनके सुझाव भी लिए। इसके साथ ही अवैध बजरी खनन मामले पूर्व में पुलिसकर्मियों व राजनेताओं की मिलीभगत उजाकर करने व कार्पवाही के लिए उन्होंने जनता से सहयोग अपेक्षा की।

टोंक दौरे पर डीआईजी

दरसअल डीआईजी (अजमेर) ओमप्रकाश आज टोंक दौरे पर रहे, मुख्यालय पर जहां उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में जिलास्तरीय सीएलजी सदस्यों की बैठक लेकर सदस्यों के सुझाव सुने तो एमडी ड्रग्स समेत अन्य महंगे नशें की रोकथाम को लेकर सीएलजी सदस्यों से जरुरी सहयोग की बात कही। डीआईजी ओमप्रकाश ने कहा कि जिले में मादक पदार्थ, जुआ सट्टा लगाने वालों पर सख्ती बरतकर कार्यवाही की जाएगी। आजकल पुलिस के लिए ड्रग, स्मैक का चलन नई चुनौती बन गई है। अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें, उन्हें इस नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें।

उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था शांति बनी रहे, इसके माकूल इन्तजाम कराये जायेगें, साथ ही अवैध गांजा, स्मैक आदि मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर इन पर अंकुश लगाया जायेगा तथा जुआ सट्टा आदि अनैतिक कार्यो पर भी अंकुश के पूरे प्रयास किये जाएगें। इसी के साथ एमडी ड्रग्स को लेकर उनके नेतृत्व में पाली में की गई कार्यवाहियों के बारे में बताते हुए कहा कि बड़े-बडे सप्लाई और हार्डकोर अपराधियों पर भी कार्यवाही करके उन्हें जेल पहुंचाया गया, साथ ही नशें के अवैध कारोबार में महिलाओं के शामिल होने पर उन्होंने अपनी बात रखी।

महिलाओं व बच्चों पर अत्याचार को बताया कलंक

राज्य सरकार महिलाओं, बालिकाओं एवं कमजोर तबके के लोगों पर होने वाले अत्याचारों पर अंकुश लगाने के लिए चिंतित है। महिलाओं व बच्चों पर होने वाले अत्याचार मानवता के लिए कलंक है, ऐसे अपराधों में शामिल अपराधियों को कठोर सजा दिलाने का काम पुलिस बखूबी कर रही है, जिसके फलस्वरूप महिला अपराधों में कमी आई है। संपत्ति संबंधी अपराधों में भी कमी आई है। अवैध खनन के मामलों में पुलिस अपना काम कर रही है। अवैध बजरी खनन के मामलों में टोंक के कई पुलिसकर्मियों को जेल जाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी अवैध खनन में संलिप्त पाया गया, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Baran News: अपनी ही सरकार में नहीं हो रही उप प्रधान की सुनवाई, नाराज़ हो पद से दे दिया इस्तीफा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो