• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: राइजिंग राजस्थान...टोंक में 2525 करोड़ का निवेश...7 हजार लोगों को रोजगार का मौका!

राइजिंग राजस्थान समिट से पहले टोंक में इन्वेस्टर मीट हुई, जिसमें जिले में निवेश के लिए 2525 करोड़ के प्रस्ताव आए हैं।
featured-img

Tonk News Rajasthan: राजस्थान में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां चल रही हैं। (Tonk News Rajasthan) इस बीच टोंक में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया, जिसमें 2525 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले। इन सभी प्रस्तावों पर प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर और कन्हैया लाल चौधरी की मौजूदगी में MoU साइन किए गए।

टोंक में 2525 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

रोजगार के मामले में राजस्थान के पिछड़े जिलों में शामिल टोंक जिले में 7 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलने वाला है।टोंक में आज इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर और PHED मंत्री कन्हैया लाल चौधरी की मौजूदगी में 2525 करोड़ के निवेश को लेकर 82 MoU साइन किए गए। प्रशासन की ओर से बताया गया कि इस निवेश के बाद टोंक जिले में 7 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

मंत्री बोले-स्थानीय स्तर पर मिलेंगे रोजगार

टोंक कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित इन्वेस्टर मीट में  मंत्री हीरालाल नागर और मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि इस इन्वेस्टर मीट के जरिए जिले में 2 हजार 525 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश आएगा। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार यह इन्वेस्टर मीट युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने में उपयोगी साबित होगी। इससे पहले दोनों मंत्रियों ने दीप प्रज्वलित कर इन्वेस्टर मीट का शुभारंभ किया।

'15 दिसंबर को ERCP का शिलान्यास'

टोंक इन्वेस्टर मीट में PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर को ERCP प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इससे टोंक जिले में बनास नदी और ERCP के जरिए हर खेत में सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। इससे पहले उन्होंने ERCP प्रोजेक्ट में देरी होने पर कांग्रेस को कोसा। चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार ने ERCP को लटकाए रखा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बदनाम करने की कोशिश की। मंत्री हीरालाल नागर ने भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार बिजली विभाग को घाटे में छोड़कर गई।

यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार को राहत! बीकानेर हाउस की कुर्की पर पटियाला कोर्ट ने लगाई रोक!

यह भी पढ़ें: अब महिलाएं कभी अकेली नहीं! राजस्थान पुलिस ने 'Need Help' फीचर से बढ़ाई सुरक्षा की दीवार!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो