• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Road Accident: राजस्थान के झालावाड़ से मध्य प्रदेश के राजगढ़ जा रही बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, हादसे मेें 13 की मौत

Road Accident: राजगढ़। राजस्‍थान के झालावाड़ से मध्य प्रदेश के राजगढ़ ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार हो बारात जा रही थी। इसी दौरान रविवार रात राजगढ़ से 30 किमी दूर पिपलौदी मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे...
featured-img

Road Accident: राजगढ़। राजस्‍थान के झालावाड़ से मध्य प्रदेश के राजगढ़ ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार हो बारात जा रही थी। इसी दौरान रविवार रात राजगढ़ से 30 किमी दूर पिपलौदी मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। इन मृतकों में तीन महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। वहीं कई लोग हादसे मेें गंभीर घायल हुए हैं। इस घटना के समय ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर (Road Accident) के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है।

राजगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा

रविवार देर शाम मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में भीषण सड़क (Road Accident) हादसा हो गया है। यह हादसा रविवार को शाम आठ से नौ बजे बीच हुआ है। राजस्थान के झालावाड़ में मोतीपुरा गांव से बारात मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कुलामपुरा गांव जा रही थी। राजगढ़ से 30 किलोमीटर पहले पिपलोदी चौकी के पास अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गया। जिससे यह हादसा हो गया। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। जिसमें तीन बच्चे और तीन महिलाओ की भी मौत हुई हैं।

ट्रैक्टर ट्रॉली पर 60 से ज्यादा सवार

वहीं कई लोग हादसे मेें गंभीर घायल हुए हैं। जिन घायल लोगों का इलाज (Road Accident) जिला अस्पताल में चल रहा है। इस हादसा के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जिससे स्थानीय लोग सहायता के लिए पहुंच गए। वहां मौके पर पहुचे लोगों ने देखा कि ट्रॉली पर 60 लोग सवार थे। जो नीचे दबे थे। पुलिस को सूचना दी गई। वहां लोगों को निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई। जिसके बाद लोगों को निकाला गया। इस हादसे के वक्त ट्रैक्टर ड्राइवर ने शराब पी रखी थी।

राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने बताया

इस हादसे को लेकर मध्यप्रदेश के राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने बताया कि इस सड़क हादसे नें अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 40 से ज्यादा घायल हैं, जिनका इलाज जारी है, जिनमें से क लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें भोपाल रेफर किया गया है, यह झालावाड़ और बारां के रहने वाले थे। जिसमें 7 मृतक बारां जिले के निवासी है। इन सभी का अन्तिम संस्कार बारां के अपने-अपने गांव में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार रात तक किया जाएंगा।

यह भी पढ़े: बाड़मेर में मां अपने चार बच्चों के साथ पानी के टांके में कूदी...

यह भी पढ़े: बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर जाति बदलेंगी समीकरण या ट्रेंड...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो