यात्री कृपया ध्यान दें ! कोटा से चलने वाली जनशताब्दी, उधमपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी, वैष्णोदेवी एक्सप्रेस का रुट बदला
Two Trains Canceled From Kota: कोटा। अगर आप भी कोटा से जन शताब्दी या उधमपुर एक्सप्रेस से सफर की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे ने कोटा से चलने वाली दो ट्रेन निरस्त कर दी हैं। इसके अलावा एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है। जो ट्रेन निरस्त की गई हैं, उनमें कोटा हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस और उधमपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। जबकि वैष्णोदेवी एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है।
कब- कौनसी ट्रेन रहेंगी निरस्त ?
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने कोटा से दो ट्रेनों के निरस्त रहने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12059/12060 कोटा-हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, दोनों दिशाओं में 6 से 17 सितम्बर तक 12-12 ट्रिप निरस्त रहेंगी।
गाड़ी संख्या 20985/20986 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-कोटा एक्सप्रेस, कोटा से 4 और 11 सितम्बर और मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) से 5 और 12 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
वैष्णोदेवी एक्सप्रेस नए रुट पर चलेगी !
रेलवे की ओर से बताया गया कि गाड़ी संख्या 19803/19804 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस कोटा से 7 और 14 सितम्बर को और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 1, 8 और 15 सितम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय दूसरे मार्ग पर चलेगी। यह ट्रेन मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-स्थाल बोहर-रोहतक होकर जाएगी।
इंटरलॉकिंग कार्य के चलते बदलाव
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया किउत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। यह काम 29 अगस्त से 5 सितंबर तक होगा। इसके बाद 6 से 17 सितंबर तक भी काम किया जाएगा।
इसकी वजह से कोटा से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसकी यात्रियों को जानकारी देने के लिए वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीया मीडिया से मुखातिब हुए। (Two Trains Canceled From Kota)
यह भी पढ़ें : 1600 बाद पतंजलि ने बनाया नया 'रोग निदान ग्रंथ' ! सिरोही में बोले आचार्य बालकृष्ण
यह भी पढ़ें : उदयपुर चाकूबाजी कांड 'नाबालिग जेहाद' तो नहीं ? इसकी व्यापक जांच हो- आलोक कुमार
.