• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

उदयपुर में पंचों का तालिबानी फरमान! गांव वालों ने एक परिवार को किया बेदखल..खाने तक के पड़ गए लाले

उदयपुर के एक गांव की पंचायत ने तालिबानी फरमान सुनाते हुए एक परिवार को गांव से बेदखल कर दिया। जानें क्या है मामला
featured-img

Udaipur News Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर में पंचों के तालिबानी फरमान सुनाने का मामला आया है। यहां गांव वालों ने एक परिवार को गांव से ही बेदखल कर दिया। (Udaipur News Rajasthan) इसकी वजह से अब इस परिवार के सामने खाने के भी लाले पड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि अब पंचों के फरमान से परेशान इस परिवार ने पुलिस की मदद मांगी है।

गांव की पंचायत का तुगलकी फरमान

यह मामला राजस्थान के उदयपुर के खरोदा गांव का है। जहां गांव की पंचायत ने तालिबानी फरमान सुनाकर एक परिवार के सामने रोजी-रोटी तक का संकट खड़ा कर दिया है। पीड़ित का कहना है कि गांव वालों ने एक विवाद के बाद पंचायत की। जिसमें तय किया गया कि गांव का कोई भी व्यक्ति उससे बात नहीं करेगा। ना ही किसी तरह का लेन-देन करेगा। हुक्का पानी बंद करने के साथ परिवार को पंचायत ने गांव से भी बेदखल कर दिया।

परिवार को खाने के भी पड़ गए लाले 

पीड़ित का कहना है कि उसके पास कोई काम धंधा नहीं बचा है। गांव के लोग उससे बात नहीं करते। राशन लेने के लिए भी गांव से कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। परिवार के सामने रोजी-रोटी दोनों का संकट खड़ा हो गया है। मगर कोई मदद नहीं कर रहा। हालांकि इस तुगलकी फरमान की वजह से परेशान परिवार ने अब पुलिस की मदद मांगी है। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को पत्र लिखा है।

क्या है विवाद, जिस पर पंचायत नाराज?

पीड़ित मांगीलाल का कहना है कि उसके पिता के नाम पर एक जमीन है। गांव के ही दो लोग कह रहे हैं कि इस जमीन को मेरे पूर्वजों ने उनको बेच दिया। जबकि उनके पास इसका कोई कागज नहीं है। इस विवाद को लेकर पहले तो दोनों आरोपियों ने घर में घुसकर धमकाया। इसके बाद गांव की पंचायत बुलाई, जिसमें सभी ने उन दोनों की बात का ही समर्थन किया और पीड़ित का हुक्का पानी बंद कर दिया। अब अगर गांव में कोई भी उससे बात करेगा तो उसे 51 हजार का जुर्माना भरना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को बड़ी राहत ! RUHS ने लिया क्या बड़ा फैसला?

यह भी पढ़ें: "सौर ऊर्जा प्लांटों के नाम पर हो रहा है अन्याय..." शिव MLA भाटी बोले-  सरकार तुरंत करे हस्तक्षेप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो