• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मैं बुलाती रही...मगर डॉक्टर नहीं आया और बच्चे की मौत हो गई ! टोंक के जनाना अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा

Tonk News: टोंक। टोंक के जनाना अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। प्रसूता के परिजनों का आरोप है कि वो बार-बार प्रसूता की हालत को देखकर डॉक्टर को बुलाने के लिए पुकारते रहे। मगर एक...
featured-img

Tonk News: टोंक। टोंक के जनाना अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। प्रसूता के परिजनों का आरोप है कि वो बार-बार प्रसूता की हालत को देखकर डॉक्टर को बुलाने के लिए पुकारते रहे। मगर एक नर्स के अलावा कोई भी नहीं पहुंचा और लापरवाही की वजह से नवजात बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने पुलिस को भी शिकायत दी है।

नवजात की मौत पर अस्पताल में हंगामा

टोंक के जनाना अस्पताल में कुम्हारों के चौकी निवासी महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि प्रसूता को तेज दर्द हो रहा था। हम बार- बार नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर से प्रसूता को देखने के लिए कह रहे थे। मगर किसी ने सुध नहीं ली और इस लापरवाही की वजह से नवजात की मौत हो गई।(Tonk News)

परिजनों ने पुलिस थाने में दर्ज कराई FIR

नवजात की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर हंगामा शांत हुआ। इस मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।(Tonk News)

11 दिन पहले 13 साल के बच्चे की हुई थी मौत

जनाना अस्पताल में 20 अगस्त को भी 13 साल के आयुष की मौत हुई थी। तब भी अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही और मरीज को नहीं देखने के आरोप लगे थे। परिजनों का आरोप था कि बच्चे को पेट दर्द की वजह से अस्पताल लाए थे। मगर डेढ़ घंटे तक बच्चे को किसी ने देखा ही नहीं और इस बीच उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : अब बारां में ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश ! रेल ट्रेक पर रखे बाइक स्क्रैप से टकराई मालगाड़ी, इमरजेंसी ब्रेक लगाने से हादसा टला

यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में गंदगी देख भड़के सांसद ! बोले- सफाईकर्मी क्या CMHO-PMO के घर लगे हैं ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो