Cancer Day: 'घर बिक जाता...फिर भी इलाज नहीं हो पाता' कैंसर मरीजों को आयुष्मान योजना से कैसे फायदा ?
World Cancer Day Rajasthan: आज विश्व कैंसर दिवस है, जिसका मकसद दुनियाभर में बढ़ रहे कैंसर के बारे में लोगों को जागरुक करने के साथ इसकी रोकथाम करना भी है। (World Cancer Day Rajasthan) क्योंकि इस बीमारी का इलाज इतना महंगा है कि इलाज के चक्कर में कई लोगों के घर तक बिक जाते हैं। मगर राजस्थान में केंद्र और राज्य की संयुक्त आयुष्मान योजना कैंसर मरीजों के लिए वरदान बन गई है। यह योजना कैंसर मरीजों को कैसे फायदा पहुंचा रही है? जानते हैं
राजस्थान में कितने कैंसर मरीज?
कैंसर के रोगियों में हर साल बढ़ोतरी हो रही है, राजस्थान में भी कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान में करीब 70 हजार कैंसर रोगी हैं। कैंसर मरीजों के मुताबिक इसका इलाज काफी महंगा होता है। कैंसर के इलाज में कीमोथैरेपी, सर्जरी और अन्य इलाज पर लाखों रुपए का खर्च होता है। कई मरीजों को लंबे समय तक अस्पताल में एडमिट रहना पड़ता है। इसकी वजह से कई लोगों के घर तक बिक जाते हैं। मगर सरकार की आयुष्मान योजना से कैंसर मरीजों को बड़ी राहत मिली है।
कैंसर रोगियों के लिए 'आयुष्मान' वरदान
राजस्थान में आयुष्मान आरोग्य योजना कैंसर रोगियों के लिए वरदान बन गई है। इस योजना से कैंसर के इलाज पर होने वाला लाखों रुपए का खर्च अब सरकार वहन कर रही है। जिससे मरीजों को फायदा मिला है। यह केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल है, जिसमें कैंसर रोगियों के इलाज के लिए उन्हें कोई भी फीस नहीं देनी पड़ती। आयुष्मान योजना में रोबोटिक सर्जी और महंगे इलाज की सुविधा मुफ्त में दी जाती है। इससे कैंसर मरीजों को इलाज के लिए अब लाखों रुपए खर्च नहीं करने पड़ रहे, सरकार मुफ्त में इलाज करवा रही है।
'घर बिक जाता, इलाज भी नहीं पो पाता'
राजस्थान में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित एक मरीज के परिजनों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। कैंसर के इलाज पर लाखों का खर्च बताया गया था। इसके लिए पैसा जुटाने में हमारा घर बिक जाता, फिर भी इलाज नहीं हो पाता। मगर आयुष्मान योजना से कैंसर मरीज का मुफ्त में इलाज हो रहा है। सर्जरी भी बिल्कुल मुफ्त हुई, अब मरीज को पहले की तुलना में काफी आराम है। सरकार की आयुष्मान योजना कैंसर मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: श्रीसांवलिया सेठ का खजाना... दान में मिली करोडो़ं की नकदी...5 दिन में पूरी हुई गिनती !
यह भी पढ़ें: Rajasthan: मौसम खराब है...! राजस्थान के 7 जिलों में आज बारिश, फिर बढ़ी ठंड
.