• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, पाकिस्तान का 2-0 से किया सूपड़ा साफ़

BAN vs PAK Test Series: बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में हरा दिया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान को पहली बार बांग्लादेश (BAN vs PAK Test Series) के खिलाफ टेस्ट सीरीज...
featured-img

BAN vs PAK Test Series: बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में हरा दिया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान को पहली बार बांग्लादेश (BAN vs PAK Test Series) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी हैं। बांग्लादेश ने घर में पाकिस्तान को 2-0 से सूपड़ा साफ़ करके किरकिरी कर दी। इस टेस्ट हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मच गई हैं। आने वाले दिनों में टीम में कई बदलाव दिखाई देंगे। दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया।

बांग्लादेश को मिला था 185 रनों का लक्ष्य:

बता दें पाकिस्तान की दूसरी पारी 172 रनों पर ही सिमट गई थी, जिसके चलते बांग्लादेश को टेस्ट में जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसको बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए इस पारी में जाकिर अली ने 40 रनों की शानदार पारी खेली। कप्ता नजमूल शान्तो ने 38 रन बनाकर टीम को जीत की तरफ बढ़ाया। आखिर में शाकिब और रहीम की जोड़ी ने बाकी का काम पूरा कर दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत:

इस टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने कभी टेस्ट मैच में जीत दर्ज नहीं की थी। लेकिन इस बार पाकिस्तान को उसी की घर में लगातार दो टेस्ट मैचों में धूल चटाकर नया इतिहास लिख दिया। इस सीरीज के दोनों टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेल गए। पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत अपने नाम की थी। अब लगातार दूसरे टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश ने जीत दर्ज करते हुए 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया।

लिटन दास के शतक से बदला मैच:

इस मैच में पाकिस्तान के लिए पहले दो दिन बेहद शानदार रहे। एक समय बांग्लादेश ने पहली पारी में सिर्फ 26 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे। उस समय बांग्लादेश का स्कोर 50 रन भी मुश्किल से नज़र आ रहा था। लेकिन फिर लिटन दास ने शतकीय पारी खेलकर मैच का पासा ही पलट दिया। जबकि दूसरी पारी में हसन महमूद और नाहिद राणा की घातक गेंदबाज़ी से भी पाकिस्तान की स्थिति कमजोर हो गई। इस तरह बांग्लादेश ने दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करते हुए पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो