राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

16 साल के फरहान अहमद ने तोड़ा काउंटी क्रिकेट का 159 साल पुराना रिकॉर्ड...

Farhan Ahmed Record: इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक माना जाता है। इंग्लैंड में काफी वर्षों से क्रिकेट का खेल निरंतर खेला जा रहा हैं। इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट का इतिहास 159 साल पुराना माना जाता हैं। 159 साल के काउंटी...
02:23 PM Sep 02, 2024 IST | Surya Soni

Farhan Ahmed Record: इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक माना जाता है। इंग्लैंड में काफी वर्षों से क्रिकेट का खेल निरंतर खेला जा रहा हैं। इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट का इतिहास 159 साल पुराना माना जाता हैं। 159 साल के काउंटी क्रिकेट में अब तक हज़ारों रिकॉर्ड बनकर टूट गए। लेकिन 16 साल के फरहान अहमद (Farhan Ahmed Record) ने काउंटी क्रिकेट में जो कारनामा किया हैं वो आज तक कोई दूसरा नहीं कर पाया हैं। फरहान अहमद ने काउंटी क्रिकेट के एक मैच में सबसे कम उम्र में 10 विकेट लेकर तहलका मचा दिया।

काउंटी क्रिकेट का 159 साल पुराना रिकॉर्ड...

काउंटी क्रिकेट में एक से बढ़कर एक गेंदबाज़ हुए हैं। पहले विदेशी धरती पर तेज़ गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिलता था। लेकिन धीरे-धीरे क्रिकेट में बदलाव देखने को मिला हैं और विदेशी पिचों पर भी स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलने लगी हैं। अब फरहान अहमद ने काउंटी क्रिकेट के एक मैच में 10 विकेट लेकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। बता दें यह रिकॉर्ड नॉटिंगमशर और सरे के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला।

पहली पारी में लिए 7 विकेट:

फरहान अहमद ने इस मैच के दौरान जबरदस्त गेंदबाज़ी की। पहली पारी में जब सरे की तरफ से ओपनर रोरी बर्न्स और साई सुदर्शन शतक बनाकर खेल रहे थे तब फरहान की फिरकी में बल्लेबाज़ फंसने शुरू हो गए। उन्होंने पहली पारी में 140 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। जबकि दूसरी पारी में में 77 रन देकर तीन विकेट लिए। इस तरह वो काउंटी क्रिकेट के एक मैच में सबसे कम उम्र में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए।

डब्ल्यू. जी. ग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ा:

काउंटी क्रिकेट में सबसे कम उम्र में एक मैच में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड डब्ल्यू. जी. ग्रेस के नाम था। उन्होंने 1865 में 16 साल 340 दिन की उम्र में 84 रन देकर 13 विकेट लिए थे। उसके बाद से करीब 150 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद तक यह रिकॉर्ड नहीं टूट पाया था। लेकिन अब फरहान ने 16 साल 192 दिन की उम्र में 217 रन देकर 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। फरहान के भाई रेहान अहमद इंग्लैंड के लिए खेलते हैं।

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: बाबर आजम का बुरा दौर जारी, 17 पारियों में नहीं बना पाए एक भी अर्धशतक

Tags :
County Championship matchCounty Championship RecordEngland Cricket TeamEngland Cricketer Farhan AhmedFarhan AhmedFarhan Ahmed countyFarhan Ahmed hindi newsFarhan Ahmed newsFarhan Ahmed recordFarhan Ahmed Record newsNottinghamshire vs Surreyyoungest bowler 5 wicket haul
Next Article