• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ICC T20 World Cup 2024 :भारतीय टीम हुई मालामाल, T20 World Cup जीतने पर मिले इतने करोड़ रुपए

ICC T20 World Cup 2024 Prize Money : भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व में ICC T20 World Cup जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साऊथ अफ्रीका को 7 रन से...
featured-img

ICC T20 World Cup 2024 Prize Money : भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व में ICC T20 World Cup जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साऊथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी, पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही टीम इंडिया पर पैसों की बारिश भी हुई है।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम पर हुई पैसों की बारिश
साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब (ICC T20 World Cup 2024 Prize Money) अपने नाम करने पर टीम इंडिया को 20.36 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली है। वहीं, उपविजेता रही टीम साउथ अफ्रीका को भी 10.64 करोड़ रुपए मिले हैं। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआत में ही ICC ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। ICC ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए करीब 93.5 करोड़ रुपए बांटने की घोषणा की थी।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को मिली इतनी राशि
इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को भी अच्छे-खासे पैसे मिले हैं। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.55 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं, सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों को 3.18 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके अलावा ग्रुप स्टेज में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपए मिले हैं।

सुपर-8 में पहुँचने वाली टीम को मिले इतने रुपए
सुपर-8 तक हर मैच जीतने पर टीमों को 25.9 लाख रुपए मिले हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सुपर-8 तक हर मैच जीतने के लिए 1.55 करोड़ रुपए और साउथ अफ्रीका को 1.81 करोड़ रुपए मिले हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम को लगभग 6.5 करोड़ रुपए की इनाम राशि मिली है।

यह भी पढ़ें :ICC T20 World Cup : जीत के बाद भारतीय टीम को एक साथ दो बड़े झटके, इन दिग्गज खिलाड़ियों ने T20I को कहा अलविदा

यह भी पढ़ें :T20 World Cup में भारत वर्ल्ड चैंपियन, बांसवाड़ा में क्रिक्रेट लवर्स ने की आतिशबाजी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो