• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

T20 World Cup में भारत वर्ल्ड चैंपियन, बांसवाड़ा में क्रिक्रेट लवर्स ने की आतिशबाजी

T20 World Cup India Won : बांसवाड़ा। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत फाइनल मुकाबला जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। भारत ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका को हरा दिया। T20 World Cup में भारत के चैंपियन...
featured-img

T20 World Cup India Won : बांसवाड़ा। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत फाइनल मुकाबला जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। भारत ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका को हरा दिया। T20 World Cup में भारत के चैंपियन बनने की खुशी में देशभर में जश्न मना। तो राजस्थान के वागड़ में भी उत्सव मनाया गया।

वागड़ में मना भारत की जीत का जश्न

विश्व कप में भारत की 7 रन से जीत के बाद राजस्थान का वागड़ अंचल आतिशबाजी से गूंज उठा। यहां मैच को लेकर काफी उत्साह दिखा, लोगों ने जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देखा और भारतीय टीम के मैच जीतते ही भारत माता की जय- जयकार होने लगी। लोगों ने भारत की जीत का आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता मैच

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जबकि अफ्रीका की टीम 169 रन का स्कोर ही बना पाई। टीम इंडिया ने अफ्रीका को 7 रनों के अंतर से हरा दिया और फाइनल मुकालबे का खिताब जीत लिया।

यह भी पढ़ें : IND vs SA Final: भारत ने रचा इतिहास, अफ्रीका को हराकर दूसरी बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप

अफ्रीका के खिलाफ कोहली की पारी

T20 World Cup में अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने भी शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने 48 गेंदों में T20 विश्व कप 2024 का अपना पहला अर्धशतक लगाया। कोहली ने इस मैच में 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। चौथे विकेट के लिए कोहली ने अक्षर पटेल के साथ साझेदारी निभाई।

यह भी पढ़ें : Rohit Sharma Emotional: दो साल पहले मिली हार का हिसाब किया चुकता, रोहित शर्मा जीत के बाद हो गए भावुक

यह भी पढ़ें : New Criminal Laws : 1 जुलाई से नया कानून, वॉट्सएप- टेलीग्राम से भी भेज सकेंगे FIR, जानें और क्या बदलाव ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो