IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश सीरीज से पहले हरभजन की चेतावनी, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान!
IND vs BAN Test Series: अगले महीने भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टीम को वार्निंग दी हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया को सावधान रहने को कहा हैं। हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी की धरती पर टेस्ट में हराया है। इसके बाद हरभजन सिंह का ये बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं।
छोटी टीमें भी अच्छा खेल दिखा सकती हैं: हरभजन सिंह
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले हरभजन सिंह ने चेतावनी दी हैं। उन्होंने इस सीरीज से पहले कहा कि ''टीम इंडिया इस सीरीज में बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करें, क्योंकि कई बार देखने को मिलता हैं कि छोटी टीमें भी अच्छा प्रदर्शन करके जीत दर्ज कर लेती हैं। बता दें भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर और दूसरा मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का आयोजन होगा।
पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में मात दी: हरभजन सिंह
बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पहली जीत हो गई। इस मैच का जिक्र करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि ''भारत भी बांग्लादेश को हल्के में ना लेवें, इस टीम ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में जाकर हराया है।'' हालांकि भज्जी ने इसके साथ कहा कि ''वैसे टीम इंडिया दुनिया की सबसे मजबूत टेस्ट टीम हैं, भारत के पास काफी दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट टीम में मौजूद हैं।''
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को टेस्ट में पहली बार हराया
.