• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IPL 2024 CSK vs RCB: सीएसके और आरसीबी के बीच प्लेऑफ की जंग, जानिए मौसम का हाल और प्लेइंग 11

IPL 2024 CSK vs RCB: आईपीएल 2024 में शुक्रवार यानी आज एक बड़ा ही महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी (IPL 2024 CSK vs RCB) के बीच निर्णायक मैच कुछ ही देर में शुरू...
featured-img

IPL 2024 CSK vs RCB: आईपीएल 2024 में शुक्रवार यानी आज एक बड़ा ही महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी (IPL 2024 CSK vs RCB) के बीच निर्णायक मैच कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। इस मैच में जीतकर दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने का प्रयास करेगी। चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में इस समय चौथे पायदान पर मौजूद है। जबकि दूसरी तरफ आरसीबी की टीम 7वें नंबर पर मौजूद है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की टीम को इस मैच में जीत के साथ प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी। जबकि आरसीबी को प्लेऑफ के लिए बड़ी जीत दर्ज करनी पड़ेगी।

आरसीबी बनाम सीएसके मैच का गणित:

आरसीबी और सीएसके के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले के परिणाम से प्लेऑफ की चौथी टीम तय होगी। फिलहाल आरसीबी के 12 अंक हैं और उसका नेट रन रेट 0.387 का है। अगर टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे 200 रन बनाकर कम से कम 18 रन के अंतर से जीतना होगा। अगर टीम बाद में बल्लेबाजी करती है तो उसे इतना ही लक्ष्य कम से कम 11 गेंद शेष रहते हासिल करना होगा। दूसरी ओर, सीएसके टीम के 14 अंक हैं और उसका नेट रन रेट 0.528 का है। सीएसके केवल जीत हासिल करके ही प्लेऑफ में जगह बना लेगी।

स्टेडियम के ऊपर घने बादल छाए:

आरसीबी के फैंस के लिए आज मौसम मुसीबत बन सकता है। मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम को बेंगलुरू में बारिश की आशंका बताई है। एम चिन्नास्वामी के स्टेडियम में अभी फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, लेकिन स्टेडियम के ऊपर घने बादल छाए हुए हैं। अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो आरसीबी के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। जबकि चेन्नई की टीम आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को सीएसके लिए बड़ी जीत की दरकरार है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन।

चेन्नई सुपर किंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, सिमरजीत सिंह और महेश तीक्ष्णा।

ये भी पढ़ें: भारत के अलावा ये पांच टीमें भी कर चुकी हैं टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम की घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो