• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IPL 2024 DC vs MI: टी-20 में सबसे तेज़ शतक से चूके फ्रेजर-मैकगर्क, फिर भी बना डाला ये बड़ा विश्व रिकॉर्ड

featured-img

IPL 2024 DC vs MI: आईपीएल 2024 में बल्लेबाज़ों की धूम देखने को मिल रही है। इस सीजन में गेंदबाज़ों की तो मानो शामत आ गई है। इस सीजन में आईपीएल इतिहास के बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त हुए हैं। अब रविवार यानी आज खेले जा रहे मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड टूटते बच गया। बता दें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (IPL 2024 DC vs MI) के बीच मुकाबले में जेक फ्रेजर-मैकगर्क की धुआंधार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। जेक फ्रेजर-मैकगर्क टी-20 इतिहास का सबसे तेज़ शतक बनाने से चूक गए।

मैकगर्क ने 15 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी:

बता दें इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। मुंबई के कप्तान पंड्या के इस फैसले का उनके गेंदबाज़ों को खामियाजा भुगतना पड़ा। दिल्ली के बल्लेबाज़ पहले ही ओवर से धुआंधार बल्लेबाज़ी करने लगे। इस मैच में जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 15 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर तहलका मचा दिया। उन्होंने पॉवरप्ले के दौरान ही यह कारनामा कर दिखाया। इसके बाद भी काफी देर तक फ्रेजर-मैकगर्क मुंबई के गेंदबाजों के लिए मुसीबत बने रहे।

सबसे तेज़ शतक से चूके फ्रेजर-मैकगर्क:

एक समय दिल्ली के इस बल्लेबाज़ का निजी स्कोर 24 गेंदों पर 84 रन हो गया था। उस समय लग रहा था कि अगली 4-5 गेंदों पर फ्रेजर-मैकगर्क अपना शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन उन्होंने बड़े शॉट के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। पियूष चावला की गेंद पर मैकगर्क बॉउंड्री पर मोहम्मद नबी को कैच थमा बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 27 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए।

दिल्ली के लिए सबसे तेज़ फिफ्टी:

बता दें फ्रेजर-मैकगर्क को बिग बैश से पहचान मिली है। उनकी बल्लेबाज़ी की शैली देखकर दिल्ली ने इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया। इस सीजन में वो पहली बार आईपीएल में खेल रहे है। उनकी जबरदस्त फॉर्म आईपीएल में भी देखने को मिल रही है। इससे पहले मैकगर्क ने हैदराबाद के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 15 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी। अब एक बार फिर युवा खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी की।

ये भी पढ़ें: जो 21 सालों के टी-20 इतिहास में कभी नहीं हुआ, वो कारनामा पंजाब किंग्स ने कर दिखाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो