• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IPL 2024 RR vs SRH: आईपीएल में आज हैदराबाद बनाम राजस्थान मुकाबला, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

featured-img

IPL 2024 RR vs SRH: आईपीएल में इस बार ज्यादातर मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। आईपीएल में गुरुवार यानी आज दो बड़ी टीमों (IPL 2024 RR vs SRH) के बीच टक्कर होगी। इस सीजन में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने सभी को हैरान कर दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। इस सीजन में दोनों ही टीमों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को खुश किया हैं। चलिए जानते हैं आज होने वाले मुकाबले से जुड़ी तमाम जरुरी बातें...

हैदराबाद बनाम राजस्थान मुकाबला:

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की टीम आठ जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। जबकि दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक 9 मैचों में से पांच में जीत दर्ज की। आज होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाना चाहेगी। जबकि दूसरी तरफ राजस्थान की टीम पहले स्थान पर बरक़रार रहना चाहेगी।

हैदराबाद की ताकत उनकी बल्लेबाज़ी:

आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए यह सीजन बड़ा यादगार रहा है। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स की बल्लेबाज़ी यूनिट ने कमाल का प्रदर्शन किया है। हैदराबाद की टीम में ओपनिंग जोड़ी के रूप में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा धुआंधार शुरुआत कर रहे हैं। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद तूफानी बल्लेबाज़ी करके विपक्षी गेंदबाज़ों का खस्ता हाल कर देते हैं।

राजस्थान से पार पाना होगा मुश्किल!

इस सीजन में अब तक राजस्थान रॉयल्स की टीम को सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज होने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले में हैदराबाद की टीम के लिए राजस्थान को हराना बड़ा मुश्किल काम होगा। अगर बात करें राजस्थान की टीम की तो जोस बटलर, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि गेंदबाज़ी का जिम्मा अश्विन और चहल की जोड़ी संभाल रही है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकत और टी नटराजन।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें: भारत के अलावा ये पांच टीमें भी कर चुकी हैं टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम की घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी...

ये भी पढ़ें:2024 T20 Word Cup: इस बार टी20 वर्ल्ड कप में पिछली बार से कितनी बदली भारत की टीम...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो