NZ Contracted Cricketers: न्यूजीलैंड ने इन दो धाकड़ खिलाड़ियों को किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल...
NZ Contracted Cricketers: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में लीग मैचों को खिलाड़ी ज्यादा तरहीज दे रहे हैं। हाल ही में दो कीवी बल्लेबाज़ों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया था। उसके बाद से उनके स्थान के लिए कई खिलाड़ी (NZ Contracted Cricketers) रेस में बने हुए थे। लेकिन न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने दो ऐसे खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया हैं, जिनके चयन से फैंस हैरान रह गए। बता दें डीवोन कॉन्वे और फिन एलन के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराने बाद अब नाथन स्मिथ और जोश क्लार्कसन को चुना गया है।
जोश क्लार्कसन ने खेले हैं सिर्फ तीन वनडे:
जोश क्लार्कसन को कीवी टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है। उनके पास क्रिकेट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के चलते उनको बोर्ड ने बड़ा रोल दिया है। न्यूज़ीलैंड के लिए जोश क्लार्कसन ने 3 वनडे और 6 टी-20 मैच खेले हैं। पिछले एक सामल में इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार रहा हैं, जिसके चलते उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है।
नाथन स्मिथ ने नहीं किया इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू:
बता दें न्यूजीलैंड के जिन दो खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला हैं, उनमें एक नाम नाथन स्मिथ का भी है। नाथन स्मिथ ने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम भी नहीं रखा है और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिल गई है। साल 2016 में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में नाथन स्मिथ कीवी टीम का हिस्सा थे। नाथन स्मिथ ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट लीग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाया है, जिसके चलते उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला हैं।
दो बड़े खिलाड़ी हुए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर:
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से दो बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। इसमें एक नाम ओपनर बल्लेबाज़ फिन एलन का शामिल बताया जा रहा है। जबकि दूसरा नाम सीनियर बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे का है। इन दोनों ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा बनने से इनकार किया है।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल
.