PAK W vs SL W: पाकिस्तान ने पहले मैच में दर्ज की बड़ी जीत, श्रीलंका को 31 रन से हराया
PAK W vs SL W: महिला टी-20 विश्वकप के पहले दिन दूसरे मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इस मैच में पिछड़ने के बावजूद पाकिस्तान की टीम (PAK W vs SL W) ने 31 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। बता दें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 116 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 85 ही रन बना पाई। पाक टीम ने अपने स्पिनर्स के दम पर इस मैच में 31 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
फातिमा सना की कप्तानी पारी:
बता दें इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी कुछ ख़ास नहीं रही। लगातार विकेट गिरते रहने के चलते एक समय पाकिस्तान का स्कोर 100 रनों के पार जाना भी मुश्किल नज़र आ रहा था। लेकिन उसके बाद पाक कप्तान फातिमा सना ने 30 रनों की कप्तानी पारी खेली। जिसके चलते पाकिस्तान ने अपने स्कोर 116 रनों तक पहुंचाया। उनके अलावा निदा डार ने 23 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से सुगंधिका कुमारी और चमारी अटापट्टू ने तीन-तीन सफलता अर्जित की।
श्रीलंका को 31 रन से हराया:
श्रीलंका की मजबूत बैटिंग लाइनअप के सामने यह लक्ष्य बड़ा नहीं था। लेकिन पाकिस्तानी स्पिनर्स ने जलवा बिखेरा। श्रीलंका के बल्लेबाज़ एक-एक रन के लिए तरस गए। श्रीलंका की तरफ विशमी गुणरत्ने 20 रन और नीलाक्षी डी सिल्वा 22 रन के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज दो अंकों के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। इस मैच में श्रीलंका टीम अपने 20 ओवर में सिर्फ 85 रन ही बना पाई। इसके चलते श्रीलंका को मैच में 31 रनों से हार झेलनी पड़ी।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, इस सुपरफास्ट बॉलर को मिली जगह
.