• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

खस्ताहाल पाकिस्तान! चीन जाने की टिकट के लिए भी लेना पड़ गया कर्जा

Pakistan Hockey Team: पाकिस्तान के हाल लगातार बेहाल होते जा रहे हैं। पाकिस्तान से तरह-तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। फिलहाल पाकिस्तान के आर्थिक हालात बिल्कुल बिगड़ चुके हैं। इसका ताज़ा उदाहरण देखने को मिला जब उनकी राष्ट्रीय टीम...
featured-img

Pakistan Hockey Team: पाकिस्तान के हाल लगातार बेहाल होते जा रहे हैं। पाकिस्तान से तरह-तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। फिलहाल पाकिस्तान के आर्थिक हालात बिल्कुल बिगड़ चुके हैं। इसका ताज़ा उदाहरण देखने को मिला जब उनकी राष्ट्रीय टीम (Pakistan Hockey Team) एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी-2024 में हिस्सा लेने चीन पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान हॉकी टीम को इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए टिकट के खर्चे के लिए भी उधार लेना पड़ा हैं। इसका खुलासा होने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

हवाई जहाज के टिकट के लिए लिया कर्ज:

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा हैं कि पाकिस्तान हॉकी टीम इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रही है। इस बात का अंदाज़ा तब लगया गया जब उनकी टीम को चीन जाने के लिए हवाई जहाज की टिकट के लिए भी पैसा उधार लेना पड़ा। बता दें पाकिस्तान में महंगाई और कंगाली का असर उनके खेलों पर भी पड़ा है। जब अब पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का ये हाल हो गया तब उनके घरेलू खेलों का क्या हाल हुआ होगा इसका अनुमान लगाया जा सकता हैं।

पाकिस्तान हॉकी महासंघ अध्यक्ष ने जताई चिंता:

पाकिस्तान के हॉकी टीम के खस्ताहाल हाल को लेकर पाकिस्तान हॉकी महासंघ अब वहां की जनता के निशाने पर आ गया है। इसको लेकर अब पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) के अध्यक्ष तारिक बुगती का बड़ा बयान भी सामने आया हैं। तारिक बुगती ने कहा कि ''सरकार से जल्द बड़ी सहायता मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से भी हॉकी के लिए वित्तीय फंड पेश करने की भी अपील की। पाकिस्तान हॉकी महासंघ को उम्मीद हैं जल्द ही पैसो की व्यवस्था हो जाएगी।

2.50 करोड़ की राशि का नहीं हुआ भुगतान:

पाकिस्तान के हॉकी महासंघ अध्यक्ष तारिक बुगती के बयान से साफ़ हो गया कि फिलहाल उनकी हॉकी टीम को काफी बड़ी वित्तीय समस्या से सामना करना पड़ रहा हैं। अगर खिलाड़ियों ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा तो उनके खेल पर भी इसका प्रभाव पड़ना तय हैं। अभी पाकिस्तान हॉकी टीम ने एयर टिकट, वीजा फीस और होटल का खर्च को मिलकार 2.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपया की जरुरत हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को टेस्ट में पहली बार हराया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो