• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Paris Olympics 2024 Day 10: लक्ष्य सेन से पदक की उम्मीद बरकरार, जानें आज कैसा रहेगा भारत का शेड्यूल...

Paris Olympics 2024 Day 10: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट पदक के करीब जाकर मुकाबलों में पिछड़ रहे हैं। पेरिस ओलंपिक के नौवें दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब लक्ष्य सेन सेमीफाइनल और बॉक्सर लवलीना भी...
featured-img

Paris Olympics 2024 Day 10: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट पदक के करीब जाकर मुकाबलों में पिछड़ रहे हैं। पेरिस ओलंपिक के नौवें दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब लक्ष्य सेन सेमीफाइनल और बॉक्सर लवलीना भी क्वार्टर फाइनल में से बाहर हो गई। लेकिन हॉकी में भारतीय टीम ने ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब पेरिस ओलंपिक में 10वें दिन (Paris Olympics 2024 Day 10) देश को अपने खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद रहेगी। चलिए जानते हैं ओलंपिक के 10वें दिन कैसा रहेगा भारत का शेड्यूल...

दो मेडल जीतने के मौके:

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए आज का दिन बड़ा अहम रहेगा। 10वें दिन भारत को दो पदक मिलने की संभावना नज़र आ रही है। देश के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन आज ब्रॉन्ज़ मेडल का मुकाबला खेलने उतरेंगे। इस मैच में उनका सामना मलेशिया के शटलर ली जी जिया से होगा। इसके अलावा शूटिंग में देश को एक और पदक मिलने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है। शूटिंग मिक्स्ड स्कीट टीम के इवेंट में अनंतजीत सिंह और माहेश्वरी चौहान निशाना साधेंगे। हालांकि इससे पहले इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों का इंडिविजुअल इवेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था।

रेसलर निशा दहिया दिखाएंगे दम:

बता दें आज रेसलिंग में भारत के लिए अहम दिन माना जा रहा है। महिला रेसलिंग फ्री स्टाइल के 68 Kg में भारत की निशा दहिया प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है। अगर निशा इसमें जीतने में कामयाब हुई तो सोमवार को ही क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच में हिस्सा लेगी। वहीं किरण पहल एथलेटिक्स के महिलाओं की 400 मीटर रेस के पहले राउंड में हिस्सा लेंगी।

पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन भारत का शेड्यूल

निशानेबाजी:
स्कीट मिश्रित टीम (क्वालीफिकेशन): महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका - दोपहर 12.30 बजे

टेबल टेनिस:
महिला टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत बनाम रोमानिया - दोपहर 1.30 बजे

नौकायन:
महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस नौ - दोपहर 3.45 बजे महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 - शाम 4.53 बजे
पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 9 -- शाम 6.10 बजे पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 - शाम 7.15 बजे

एथलेटिक्स:
महिला 400 मीटर (पहला दौर): किरण पहल (हीट पांच) -- दोपहर 3.57 बजे
पुरुष 3,000 मीटर स्टीपलचेज (पहला दौर): अविनाश साबले (हीट दो) -- रात 10.50 बजे

बैडमिंटन:
पुरुष एकल (कांस्य पदक प्लेऑफ): लक्ष्य सेन बनाम ली जी जिया (मलेशिया) - शाम 6.00 बजे

ये भी पढ़ें: Olympics 2024 Day 9: लक्ष्य सेन और लवलीना बोरगोहेन ने किया निराश, ओलंपिक में दोनों को मिली हार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो