PR Sreejesh Statement: ब्रिटेन के खिलाफ जीत के बाद पीआर श्रीजेश का भावुक बयान, जानिए...
PR Sreejesh Statement: भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को हराकर पेरिस ओलंपिक के हॉकी सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैच के 17वें मिनट में स्टार खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिलने पर भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा। लेकिन पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh Statement) ने इसके बाद अपना जादू बरक़रार रखा। ब्रिटेन के खिलाड़ियों ने गोल दागने के कई मौके बनाए, लेकिन हर बार पीआर श्रीजेश ने उन्हें इसमें कामयाब नहीं होने दिया। सोशल मीडिया पर अब फैंस उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।
पीआर श्रीजेश का भावुक बयान:
इस जीत के बाद टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश भावुक हो गए। उन्होंने जीत के बाद अपना बयान दिया। बता दें पीआर श्रीजेश के बयान में भावुकता नज़र आ रही हैं। ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद पीआर श्रीजेश ने कहा कि “मैंने खुद से कहा था कि यह मेरा आखिरी मैच हो सकता है। और अगर गोल बचाने में कामयाब हुआ तो मुझे दो और मैच खेलने को मिलेंगे। इस जीत से मुझे काफी ख़ुशी मिली हैं।
ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में दी मात:
इस मैच में भारतीय टीम लगभग 80 फीसदी समय 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर ब्रिटेन का सामना करती रही। भारतीय टीम को 17वें मिनट में उस समय बड़ा झटका लगा था जब रेफरी ने स्टार खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड देकर मैच से बाहर कर दिया। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त डिफेंड करते हुए चौथे क्वार्टर तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर रखा। लेकिन इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भारत ने ब्रिटेन को 4-2 से हराकर इतिहास रच दिया।
6 अगस्त को सेमीफाइनल मुकाबला:
पेरिस ओलंपिक में हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त को खेला जायेगा। उस मैच में जीतकर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। दूसरे ग्रुप के क्वार्टरफाइनल मैच के बाद सेमीफाइनल की टीम तय होगी। टोक्यो ओलंपिक का प्रदर्शन दोहराते हुए भारत ने पेरिस ओलंपिक के भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरी बार भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची है।
ये भी पढ़ें: Olympics 2024 Day 9: लक्ष्य सेन और लवलीना बोरगोहेन ने किया निराश, ओलंपिक में दोनों को मिली हार
.