• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ICC ODI Batting Rankings: वनडे रैंकिंग में रोहित का बड़ा धमाका, खतरे में पड़ा बाबर आजम का ताज

ICC ODI Batting Rankings: आईसीसी हर महीने अपनी ताजा रैंकिंग जारी करती है। आईसीसी ने बुधवार को एक बार फिर अपनी लेटेस्ट रैंकिंग (ICC ODI Batting Rankings) जारी कर दी हैं। इस बार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का...
featured-img

ICC ODI Batting Rankings: आईसीसी हर महीने अपनी ताजा रैंकिंग जारी करती है। आईसीसी ने बुधवार को एक बार फिर अपनी लेटेस्ट रैंकिंग (ICC ODI Batting Rankings) जारी कर दी हैं। इस बार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा धमाका देखने को मिला है। बता दें आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बल्लेबाज़ों की लिस्ट में रोहित शर्मा नंबर 2 पर पहुंच गए हैं। जबकि पहले स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आज़म काबिज हैं। लेकिन जिस लय में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाज़ी की थी उसको देखते हुए लगता है कि बाबर आज़म का ताज अब खतरे में है।

श्रीलंका के खिलाफ 157 रन बनाए:

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने इस सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक 157 रन बनाए। इसके साथ ही अब वो धीरे-धीरे एकदिवसीय मैचों में नंबर-1 के ताज के बेहद करीब नज़र आ रहे हैं। वनडे विश्वकप के फाइनल के बाद रोहित शर्मा पहली बार एकदिवसीय मैच खेलने उतरे थे। अब आगे भी अगर उनका बल्लेबाज़ी में यहीं अंदाज़ रहा तो बाबर आज़म की एक नंबर वाली कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी।

टॉप फाइव में गिल-विराट:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नंबर-2 बल्लेबाज़ बन जाने के अलावा दो और भारतीय इस लिस्ट में शामिल हैं। वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के शुभमन गिल तीसरे नंबर पर तो वहीं विराट कोहली चौथे नंबर पर मौजूद हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था। जिसके चलते उन्हें आईसीसी के बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में फायदा नहीं मिला। जबकि शुभमन गिल भी इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से खुश नज़र नहीं आए।

आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप 5 बल्लेबाज:

बाबर आजम (पाकिस्तान)-824
रोहित शर्मा (भारत)-765
शुभमन गिल (भारत)-763
विराट कोहली (भारत)-746
हैरी टेक्टर (आयरलैंड)-746

ये भी पढ़ें: आवेश-सरफराज ने मोहम्मद शमी को जिम में किया परेशान, फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो