• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत में शाकिब का बड़ा कारनामा, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Shakib Al Hasan Test Records: पाकिस्तान की वनडे और टी-20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में काफी बड़ी किरकिरी हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में बल्लेबाज़ों (Shakib Al Hasan Test Records) के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान को 10...
featured-img

Shakib Al Hasan Test Records: पाकिस्तान की वनडे और टी-20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में काफी बड़ी किरकिरी हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में बल्लेबाज़ों (Shakib Al Hasan Test Records) के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पहली जीत हो गई। टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन बांग्लादेश के स्पिनर्स ने मैच का नक्शा ही पलट के रख दिया। इस जीत में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने भी प्रमुख भूमिका निभाई।

शाकिब हसन का बड़ा कारनामा:

बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत में बड़ा योगदान रहा। पाकिस्तान की दूसरी पारी को 146 रनों पर समेटने में सबसे बड़ा योगदान शाकिब का ही रहा। शाकिब ने मेहदी हसन के साथ मिलकर 9 पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसमें शाकिब अल हसन ने 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं।

डेनियल विटोरी को छोड़ा पीछे:

शाकिब अल हसन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब ये बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अगर आंकड़ों पर नज़र डाले तो शाकिब अल हसन ने अब तक अपने करियर में कुल 444 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 707 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि इस मामले में दूसरे स्थान पर डेनियल विटोरी हैं। कीवी स्पिनर विटोरी ने 442 इंटरनेशनल मैचों में कुल 705 विकेट चटकाए थे।

सर्वाधिक विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर:

1. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश): 707 विकेट
2. डेनियल विटोरी (न्यूज़ीलैंड): 705 विकेट
3. रवींद्र जडेजा (भारत): 568 विकेट
4. रंगना हेराथ (श्रीलंका): 525 विकेट
5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका): 440 विकेट

ये भी पढ़े: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को टेस्ट में पहली बार हराया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो