• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Udaipur’s Maheshwari Will Play in Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक में उदयपुर की महेश्वरी चौहान शॉटगन से दिखाएंगी कमाल

Udaipur’s Maheshwari Will Play in Paris Olympics : उदयपुर। शहर की महेश्वरी चौहान पेरिस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। माहेश्वरी शॉटगन में मजबूत दावेदारी पेश करेंगी।...
featured-img

Udaipur’s Maheshwari Will Play in Paris Olympics : उदयपुर। शहर की महेश्वरी चौहान पेरिस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। माहेश्वरी शॉटगन में मजबूत दावेदारी पेश करेंगी। महेश्वरी और अनंतजीत स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में एकमात्र भारतीय जोड़ी के रूप में खेलेंगे।  उनके नाम स्कीट इवेंट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी हैं। महेश्वरी इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं।

महेेश्वरी ने दोहा में जीता था सिल्वर

महेश्वरी की शादी उदयपुर के राघवेंद्रसिंह राठौड़ के छोटे बेटे अधिराजसिंह के साथ हुई है। इससे पहले कतर की राजधानी दोहा में आईएसएसएफ शॉटगन ओलिंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में उन्होंने महिलाओं की स्कीट शूटिंग में सिल्वर जीता।

इटली में कर रहीं प्रेक्टिस, 25 को आएंगी भारत

महेश्वरी चौहान का ओलंपिक इवेंट 3 से 5 अगस्त तक पेरिस ओलंपिक के शातेरू में होगा। इसके लिए वे इटली में एक महीने से कड़ा अभ्यास कर रही हैं। वे 25 जून को उदयपुर आएंगी व जुलाई में फिर से इटली अभ्यास के लिए प्रस्थान करेंगीं। वहां से पेरिस के लिए रवाना होंगी।

पेरिस ओलंपिक के लिए शॉटगन टीम की घोषणा

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) की ओर से राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक के बाद मंगलवार को आगामी पेरिस-2024 ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय शॉटगन टीम की घोषणा की गई। सीनियर ट्रैप निशानेबाज पृथ्वीराज टोंडिमन ने पुरुष ट्रैप में जगह बना ली है, जबकि राजेश्वरी कुमारी महिला ट्रैप में निशाना साधेंगी। भारत के एकमात्र पुरुष स्कीट निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरुका होंगे। रायज़ा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान महिला स्कीट में शॉटगन टीम द्वारा अर्जित पांच कोटा स्थान पूरे करेंगे। माहेश्वरी और अनंतजीत स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में एकमात्र भारतीय जोड़ी के रूप में शामिल होने जा रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी पेरिस खेलों में भाग लेंगे। एनआरएआई के महासचिव सुल्तान सिंह का कहना है कि हमारे पास बेहतरीन शॉटगन टीम है, जिसने भारत के लिए अब तक के सबसे अधिक पदक जीते हैं।

यह भी पढ़ें : Fraud In REET Banswara : सरकारी स्कूल में फर्जी मास्टर जी ! बांसवाड़ा में 4 शिक्षकों पर मुकदमा, बाकी की तलाश जारी

यह भी पढ़ें : Hanumangarh News: हे सरकार ! ऐसी जनसुनवाई से क्या फायदा ? रिटायर्ड तहसीलदार ने सिस्टम पर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो