• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

WI vs SA 2nd T20: वेस्टइंडीज ने अफ्रीका को दूसरे टी-20 में भी हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई अजेय बढ़त

WI vs SA 2nd T20: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार देर रात दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने एक बार फिर बड़ा धमाका करते हुए शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही वेस्टइंडीज (WI...
featured-img

WI vs SA 2nd T20: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार देर रात दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने एक बार फिर बड़ा धमाका करते हुए शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही वेस्टइंडीज (WI vs SA 2nd T20) ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए जोसेफ-शेफर्ड की जोड़ी ने कमाल कर दिया। दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने 30 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

अफ्रीका को दूसरे टी-20 में भी हराया:

वेस्टइंडीज ने टेस्ट सीरीज में मिली हार से सबक लेते हुए टी-20 सीरीज में दमदार वापसी करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया है। पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। अब दूसरे टी-20 मैच में भी अफ्रीका की टीम को करारी हार झेलनी पड़ी है। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाज़ शाई होप ने इस मैच में भी 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जबकि गेंदबाज़ी में जोसेफ-शेफर्ड की जोड़ी ने तीन-तीन सफलता हासिल की।

सीरीज में 2-0 से बनाई अजेय बढ़त:

तीन मैचों की टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को करारी हार झेलनी पड़ी है। पहले टी-20 में अफ्रीका को सात विकेट से हार मिली। जबकि दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज टीम ने 30 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। तीन मैचों की इस सीरीज पर लगातार दो जीत के साथ वेस्टइंडीज ने कब्जा जमा लिया है। अब तीसरे और आखिरी मुकाबले में अफ़्रीकी टीम को लाज बचानी है तो आखिरी मैच में जीत दर्ज करनी होगी। वेस्टइंडीज इस समय दमदार फॉर्म में नजर आ रही है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:

बता दें इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए। इसके जवाब में अफ़्रीकी टीम 149 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह इस मैच में वेस्टइंडीज ने 30 रनों से जीत दर्ज की। जबकि सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2-0 से बढ़त बना ली। अफ्रीका के लिए रिज़ा हेंड्रिक ने 44 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़े: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को टेस्ट में पहली बार हराया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो