T20 World Cup 2024: इंग्लैंड की हार के बाद वेस्टइंडीज की जीत से रोचक हुई सेमीफाइनल की जंग
T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप में सुपर-8 मैचों का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट की टॉप आठ टीमों के बीच अंतिम चार की जंग चल रही है। सुपर-8 (T20 World Cup 2024) के ग्रुप-1 की स्थिति थोड़ी साफ़ नज़र आ रही है। इस ग्रुप में से ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम सेमीफाइनल में आसानी से जगह बनती नज़र आ रही है। लेकिन ग्रुप-2 में सेमीफाइनल की रेस में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मामला फंस गया है। जहां इंग्लैंड को अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, वहीं शनिवार को वेस्टइंडीज ने अमेरिका को बुरी तरह हराया।
इंग्लैंड को अफ्रीका से मिली हार:
वेस्टइंडीज को पहले सुपर-8 मुकाबले में हराने के बाद इंग्लैंड की टीम को अफ्रीका के खिलाफ बड़ा झटका लगा। अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड को 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लिश टीम सिर्फ 156 रन बना सकी। इस हार से इंग्लैंड का सेमीफाइनल में बेहद मुश्किल हो गया है।
वेस्टइंडीज ने अमेरिका को दी मात:
अमेरिका के खिलाफ मैच से पहले वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मेजबान टीम पर विश्वकप से बाहर होने का खतरा बढ़ गया था। लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज ने दमदार वापसी करते हुए अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरक़रार रखा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अमेरिका की पूरी टीम सिर्फ 128 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने सिर्फ 10.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल किया।
रोचक हुई सेमीफाइनल की जंग:
बता दें ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग रोचक हो गई है। अब दोनों टीम अपने आखिरी सुपर-8 मुकाबले में जीत के साथ रन रेट पर भी पूरा ध्यान देना होगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' का होगा। इस मैच में बड़े अंतर से जीतने वाली टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। वेस्टइंडीज को अफ्रीका के सामने अपना आखिरी सुपर-8 मुकाबला खेलना होगा। जबकि इंग्लैंड आखिरी मैच में अमेरिका से भिड़ेगी।
ये भी पढ़ें: फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी से जीता इंग्लैंड, वेस्टइंडीज की करारी हार
.