Womens T20 World Cup 2024: भारतीय महिला टीम का एलान, हरमनप्रीत को चौथी बार मिली कप्तानी
Womens T20 World Cup 2024: महिला टी-20 विश्वकप 2024 के लिए मंगलवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के टीम के एलान के बाद अब भारत (Womens T20 World Cup 2024) ने अपनी टीम का एलान किया। बीसीसीआई ने विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम की कप्तानी का जिम्मा हरमनप्रीत कौर के पास रहेगा। जबकि टीम की उपकप्तानी स्मृति मंधाना को सौंपी गई है।
हरमनप्रीत कौर को चौथी बार मिली कप्तानी:
भारतीय महिला क्रिकेट विश्व की सबसे मजबूत टीमों में शुमार है। बीसीसीआई ने अक्टूबर में होने वाले महिला टी-20 विश्वकप के लिए टीम की घोषणा कर दी। इस टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के पास होगी। हरमनप्रीत पिछले काफी समय से टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा संभाल रही है। अब एक बार फिर उन्हें विश्वकप में टीम की कमान सौंपी गई है। यह चौथा मौका होगा जब हरमनप्रीत कौर टीम की विश्वकप में कमान अपने पास रखेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी अभियान की शुरुआत:
महिला टी-20 विश्वकप में इस बार दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप में ए में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी प्रमुख टीमें शामिल होगी। भारतीय टीम इस विश्वकप में अपने पहले मुकाबले में कीवी टीम से भिड़ेगी। यह मुकाबला 4 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान से भारत का हाईवोल्टेज मुकाबला 6 अक्टूबर को होगा। जबकि ग्रुप मैच का आखिरी मैच 14 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।
महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को टेस्ट में पहली बार हराया
.