• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Womens T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने की टीम की घोषणा, लौरा वोल्वार्ट को सौंपी कप्तानी

Womens T20 World Cup: अगले महीने होने वाले महिला टी-20 विश्वकप को लेकर सभी देश अपनी-अपनी स्क्वाड की घोषणा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी। अब दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम...
featured-img

Womens T20 World Cup: अगले महीने होने वाले महिला टी-20 विश्वकप को लेकर सभी देश अपनी-अपनी स्क्वाड की घोषणा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी। अब दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम का एलान कर दिया। साउथ अफ्रीका ने महिला टी-20 विश्वकप (Womens T20 World Cup) के लिए कप्तानी का जिम्मा लौरा वोल्वार्ट को सौंपा हैं। जबकि इस टीम में 18 साल के अनकैप्ड लेग स्पिनर सेशनी नायडू को भी चुना गया हैं।

ये प्रमुख खिलाड़ी टीम में शामिल:

साउथ अफ्रीका की टी-20 टीम में ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को ही चुना गया हैं। इसमें कप्तान लौरा वोल्वार्ट के अलावा तजमिन ब्रिट्स, क्लो ट्रायन, मरिजान काप सुने लूस और सिनालो जाफ्ता का नाम शमिल हैं। अफ्रीका के लिए इस विश्वकप में लौरा वोल्वार्ट और तजमिन ब्रिट्स पारी की शुरुआत करेंगी। जबकि मिडिल ऑर्डर में मरिजान काप, सुने लूस और क्लो ट्रायन जैसी धाकड़ बल्लेबाज़ टीम में शामिल रहेगी। इसके अलावा रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में मियां स्मिट को शामिल किया गया हैं।

दो अनकैप्ड खिलाड़ी को किया टीम में शामिल:

साउथ अफ्रीका की इस टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ी को शामिल किया। इसमें स्पिनर सेशनी नायुडू और तेज़ गेंदबाज़ अयांडा हुलबी को जगह मिली हैं। ये दोनों खिलाड़ी पिछले साल साउथ अफ़्रीका में हुए अंडर-19 महिला विश्व कप टीम का हिस्सा थीं। बता दें संन्यास के चलते शबनिम इस्माइल इस विश्वकप में अफ्रीका की टीम का हिस्सा नहीं होगी।

साउथ अफ्रीका की टीम का एलान:

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर (विकेटकीपर), अयांडा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मारिजैन कप्प, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, तुमी सेखुकुने, क्लो ट्रायॉन

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो