• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

AUS vs BAN Pat Cummins: पैट कमिंस ने टी-20 विश्वकप में रचा इतिहास, हैट्रिक लेकर मचाया तहलका

AUS vs BAN Pat Cummins: टी-20 विश्वकप में इस बार गेंदबाज़ों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अब सुपर-8 मैचों का रोमांच एक बार फिर बढ़ गया है। टी-20 विश्वकप में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया (AUS vs BAN Pat Cummins) और...
featured-img

AUS vs BAN Pat Cummins: टी-20 विश्वकप में इस बार गेंदबाज़ों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अब सुपर-8 मैचों का रोमांच एक बार फिर बढ़ गया है। टी-20 विश्वकप में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया (AUS vs BAN Pat Cummins) और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए डकवर्थ लुइस नियम के तहत 28 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया। वो टी-20 विश्वकप 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं।

हैट्रिक लेकर मचाया तहलका:

बता दें इस मैच में पैट कमिंस की घातक गेंदबाज़ी देखने को मिली। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीन गेंदबाज़ों पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। पैट कमिंस ने 18वें ओवर की पांचवीं गेद पर महमुदुल्लाह को बोल्ड किया। उसके बाद अगली ही गेंद पर मेहदी हसन को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर 20वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने तौहीद हृदय को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम 160 रनों का स्कोर बना लेगी। लेकिन इस हैट्रिक के चलते बंगलादेश 140 रनों तक सिमट गई।

वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले बने सातवें गेंदबाज:

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पैट कमिंस ने टी-20 विश्वकप के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया। वो टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए। जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी-20 मैचों में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज़ बने। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन देकर तीन सफलता हासिल की।

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़:

1. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) vs बांग्लादेश, (2007)
2. कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) vs नीदरलैंड (2021)
3. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) vs साउथ अफ्रीका (2021)
4. कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) vs इंग्लैंड (2021)
5. कार्तिक मयप्पन (यूएई) vs श्रीलंका (2022)
6. जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) vs न्यूजीलैंड (2022)
7. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) vs बांग्लादेश (2024)

ये भी पढ़ें: फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी से जीता इंग्लैंड, वेस्टइंडीज की करारी हार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो