• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IND vs BAN Super 8: भारत-बांग्लादेश मुकाबला आज, जानिए मौसम अपडेट से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी...

IND vs BAN Super 8: टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया का अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है। भारतीय टीम सुपर-8 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच (IND vs BAN Super...
featured-img

IND vs BAN Super 8: टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया का अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है। भारतीय टीम सुपर-8 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच (IND vs BAN Super 8) एंटीगुआ के विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत और बांग्लादेश की टीम 13 बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें 12 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि सिर्फ एक मैच में बांग्लादेश को विजय हासिल हुई है। आज भी बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों के लिए जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप जैसे गेंदबाजों से पार पाना मुश्किल होगा।

मैच में बारिश की खलल की आशंका:

बता दें भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। दोनों टीमों के बीच यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। एंटीगुआ के समयानुसार यह मुकाबला सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। इस दौरान मैदान पर बादल छाए रहेंगे। जबकि बारिश होने की संभावना 20-25 फीसदी है। ऐसे में आज होने वाले इस मैच में बारिश की खलल से इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन मैच पूरी तरह बारिश की भेंट भी नहीं चढ़ेगा। इससे पहले भरत का ग्रुप मैचों में कनाडा के खिलाफ मैच बारिश से धूल गया था।

कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाला सुपर-8 मुकाबला शनिवार को आठ बजे शुरू होगा। यह मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एप पर देखी जा सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:

भारतः विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

बांग्लादेशः तंजिद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद ह्रदोय, जाकिर अली, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, तंजिम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान।

ये भी पढ़ें: फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी से जीता इंग्लैंड, वेस्टइंडीज की करारी हार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो