India Playing 11 vs Pak: टीम इंडिया में होगा एक बदलाव!, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
India Playing 11 vs Pak: टी-20 विश्वकप 2024 में आज सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले (India Playing 11 vs Pak) पर सभी की निगाहें टिकी हुई होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया ने इस विश्वकप में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। जबकि पाकिस्तान को अमेरिका के सामने हार से सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया में होगा एक बदलाव:
टीम इंडिया आज पाकिस्तान के खिलाफ पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी। फिलहाल क्रिकेट के जानकार भारतीय टीम की अंतिम एकादश पर जोड़-तोड़ लगा रहे हैं। इस मैच में दो खिलाड़ियों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बता दें इस मैच में शिवम दुबे और संजू सैमसन के बीच प्लेइंग 11 में शामिल होने की टक्कर देखने को मिल रही है। पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण को देखते हुए टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को मौका दे सकता है।
हार्दिक पंड्या पर रहेगा दारोमदार:
भारतीय टीम इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को शामिल कर सकती है। जबकि शिवम दुबे को अभी अपनी बारी के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है। बता दें पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ भी पंड्या ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट झटके थे। ऐसे में आज होने वाले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पंड्या शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ उस समय झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी के दौरान चोटिल हो गए। लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच से पहले रोहित पूरी तरह फिट नज़र आ रहे हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा हुए चोटिल, अब सामने आया चोट को लेकर बड़ा अपडेट
.