Ravindra Jadeja Retirement: विराट-रोहित के बाद अब जडेजा ने भी कहा टी-20 क्रिकेट को अलविदा...
Ravindra Jadeja Retirement: टी-20 विश्वकप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास कर चुके हैं। इस सूची में सबसे पहला नाम विराट कोहली का जुड़ा था। जिन्होंने मैच के तुरंत बाद अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। विराट के कुछ ही देर कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने टी-20 से संन्यास का एलान किया। अब इस लिस्ट में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Retirement) का भी नाम जुड़ गया है। जडेजा ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी।
टी20 विश्व कप जीतना सपना था: जडेजा
बता दें भारत के लिए पिछले काफी समय से बतौर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा खेल रहे हैं। इस खिलाड़ी टीम इंडिया को कई मौकों पर जीत दिलाई। लेकिन अब टी-20 विश्वकप के खिताब जीतने के बाद जडेजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए संन्यास का एलान किया। जडेजा ने लिखा कि '' मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, मेरे टी-20 इंटरनेशनल करियर का एक शिखर। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद।”
इस विश्वकप में जडेजा ने किया निराश:
भले ही टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम कर लिया हो, लेकिन टी-20 विश्वकप 2024 में रविंद्र जडेजा बुरे दौर से गुजरे। जडेजा का इस विश्वकप में बल्ले और गेंद दोनों से ही प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा। उन्होंने विश्वकप की आठ पारियों में सिर्फ 35 रन बनाए। जबकि गेंदबाज़ी में भी उनकी ख़राब फॉर्म देखने को मिली। जडेजा को इस विश्वकप में मात्र एक विकेट मिला। लेकिन जडेजा एक चैंपियन खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के लिए टी-20 में अपनी भूमिका निभाते रहे हैं।
कोहली-रोहित ने भी कहा टी-20 को अलविदा:
टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया है। इस खिताबी जीत के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ऐसे में अब इन तीनों महान खिलाड़ियों की जगह आने वाले कुछ सालों में तो पूरी होती दिखाई नहीं दे रही है।
ये भी पढ़ें: IND vs SA Final: भारत ने रचा इतिहास, अफ्रीका को हराकर दूसरी बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप
.