• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

SA vs ENG Highlights: विजय रथ पर सवार अफ्रीका, इंग्लैंड को हराकर दर्ज की लगातार छठी जीत

SA vs ENG Highlights: टी-20 विश्वकप में साउथ अफ्रीका का जबरदस्त प्रदर्शन सुपर-8 में भी जारी है। अपने सभी ग्रुप मैचों में जीत के बाद अब अफ्रीका की टीम (SA vs ENG Highlights) ने सुपर-8 में भी लगातार दूसरी जीत...
featured-img

SA vs ENG Highlights: टी-20 विश्वकप में साउथ अफ्रीका का जबरदस्त प्रदर्शन सुपर-8 में भी जारी है। अपने सभी ग्रुप मैचों में जीत के बाद अब अफ्रीका की टीम (SA vs ENG Highlights) ने सुपर-8 में भी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अफ्रीका ने अपने गेंदबाज़ों के दम पर 7 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लिश टीम सिर्फ 156 रन बना सकी।

इंग्लैंड को हराकर दर्ज की लगातार छठी जीत:

डेरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। अफ्रीका के लिए ओपनर डी कॉक ने 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन उनके आउट होने के बाद अफ़्रीकी टीम बिखर गई। एक समय अफ्रीका का स्कोर 113 रनों पर चार विकेट हो गया था। उसके बाद डेविड मिलर ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 43 रनों की तूफानी पारी खेली।

हैरी ब्रूक की संघर्ष भरी पारी:

इस मैच में इंग्लैंड रनों का पीछा करते समय पिछड़ती नज़र आ रही थी। पहले 10 ओवर के खेल में सिर्फ 60 रनों पर चार विकेट गिर जाने से अफ्रीका मजबूत स्थिति में थी। लेकिन उसके बाद हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का पासा पलट दिया था। लेकिन आखिर ओवर में हैरी ब्रूक के विकेट गिरने के साथ ही इंग्लैंड की सारी उम्मीदें खत्म हो गई। इसके साथ ही अफ्रीका ने यह मुकाबला 7 रनों से अपने नाम कर लिया।

विजय रथ पर सवार अफ्रीका:

टी-20 विश्वकप 2024 में अपने सभी ग्रुप मैच जीतकर सुपर-8 में प्रवेश करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम विजय रथ पर सवार है। इंग्लैंड ने सुपर-8 में भी लगातार दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरक़रार है। फिलहाल अफ्रीका की टीम एक जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। जिसकी संभावना भी काफी प्रबल नज़र आ रही है। अफ्रीका का सुपर-8 में अगला मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज की टीम से होगा।

ये भी पढ़ें: फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी से जीता इंग्लैंड, वेस्टइंडीज की करारी हार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो