• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने युगांडा को 134 रनों से हराकर रचा इतिहास, अकील हुसैन ने लिए 5 विकेट

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप में पिछले कुछ मैचों से कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। पिछले मैच में पापुआ न्यू गिनी को हराकर उलटफेर करने वाली युगांडा (T20 World Cup 2024) की टीम इस मैच में...
featured-img

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप में पिछले कुछ मैचों से कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। पिछले मैच में पापुआ न्यू गिनी को हराकर उलटफेर करने वाली युगांडा (T20 World Cup 2024) की टीम इस मैच में धराशायी हो गई। टी-20 विश्वकप का यह मुकाबला गयाना के स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते वेस्टइंडीज़ की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 173 रन बनाए। इसके जवाब में युगांडा की टीम सिर्फ 39 रनों पर ढेर हो गई।

विंडीज के बल्लेबाज़ों का दमदार प्रदर्शन:

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों ने दमदार प्रदर्शन किया। अपने 20 ओवर के खेल में वेस्टइंडीज ने पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में ओपनर जॉनसन चार्ली ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। जबकि उनके अलावा आंद्रे रसेल ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 30 रन बनाकर टीम के स्कोर को 173 रनों तक पहुंचाया। इनके अलावा निकोलस पूरन ने 22 रन, कप्तान रोवमैन पावेल ने 23 और शेरफन रदरफोर्ड ने 22 रन का योगदान दिया।

अकील हुसैन ने लिए 5 विकेट:

युगांडा के बल्लेबाज़ों का इस मुकाबले में घटिया प्रदर्शन देखने को मिला। पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली युगांडा की टीम सिर्फ 39 रनों पर ढेर हो गई। युगांडा का सिर्फ एक बल्लेबाज़ ही दहाई का आंकड़ा छू पाया। वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन ने अपने करियर में पहली बार टी-20 मैच में 5 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन ने अपने स्पेल के पहले तीन ओवर में 3 बड़े विकेट हासिल किए। इसके बाद आखिर ओवर में हुसैन को दो और सफलता मिली।

पावरप्ले में आधी टीम लौटी पवेलियन:

युगांडा के खिलाफ वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल प्रदर्शन करते हुए 134 रनों से जीत दर्ज की। युगांडा के बल्लेबाज़ों की लचर परफॉर्मेंस देखने को मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा को पहले ही ओवर से बैकफुट पर जाना पड़ा। युगांडा की आधी टीम पावरप्ले में ही पवेलियन पहुंच गई थी। इसके बाद भी टीम की स्थिति में कुछ सुधार नहीं हुआ और 134 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा हुए चोटिल, अब सामने आया चोट को लेकर बड़ा अपडेट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो