• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

T20 World Cup Record: ऋषभ पंत का टी-20 विश्वकप में बड़ा कारनामा, पीछे रह गए गिलक्रिस्ट-संगकारा जैसे धुरंधर

T20 World Cup Record: टीम इंडिया टी-20 विश्वकप में ख़िताब जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ लगी हुई है। ग्रुप मैचों के बाद सुपर-8 में भी भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज की। ऐसे में टीम इंडिया (T20 World Cup...
featured-img

T20 World Cup Record: टीम इंडिया टी-20 विश्वकप में ख़िताब जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ लगी हुई है। ग्रुप मैचों के बाद सुपर-8 में भी भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज की। ऐसे में टीम इंडिया (T20 World Cup Record) का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय लग रहा है। इस विश्वकप में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग का जिम्मा ऋषभ पंत संभाल रहे हैं। वो पिछले काफी समय से सड़क हादसे के चलते क्रिकेट से दूर थे। लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर फिर से दमदार वापसी की है। अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में पंत ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया।

ऋषभ पंत का टी-20 विश्वकप में बड़ा कारनामा:

ऋषभ पंत इस टी-20 विश्वकप में शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। बल्ले के साथ वो विकेटकीपिंग में भी खूब कमाल दिखा रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के मैच में उन्होंने विकेट के पीछे तीन शानदार कैच पकड़े। मौजूदा टी-20 विश्वकप में पंत ने अब तक विकेट के पीछे कुल 10 शिकार किए हैं। यह अब तक का किसी भी विकेटकीपर के द्वारा किया गया सबसे शानदार प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले टी-20 विश्वकप के एक एडिशन में 10 शिकार नहीं कर पाया है।

पीछे रह गए गिलक्रिस्ट-संगकारा जैसे धुरंधर:

बता दें ऋषभ पंत ने टी-20 इतिहास में वो बड़ा कारनामा किया है जो आज तक कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर सका है। बता दें पंत ने सिर्फ चार मैचों में ही 10 शिकार करते हुए गिलक्रिस्ट-संगकारा जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले इस रिकॉर्ड पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का कब्जा था। उनके अलावा श्रीलंका के संगकारा और एबी डीविलियर्स ने भी विश्वकप के एक एडिशन में 9-9 शिकार किए थे।

टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर:

1. ऋषभ पंत (भारत) - 10 शिकार
2. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)- 9 शिकार
3. मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया)- 9 शिकार
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)- 9 शिकार
5. एबी डीविलियर्स (अफ्रीका)- 9 शिकार

ये भी पढ़ें: फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी से जीता इंग्लैंड, वेस्टइंडीज की करारी हार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो