Education Minister Reached Topper's House : 10वीं क्लास की टॉपर निधि के घर पहुंचे शिक्षा मंत्री, बोले- इतने नंबर तो पेपर सेटर भी नहीं ला पाते
Education Minister reached topper's house : बूंदी। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आरबीएसई की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली स्टूडेंट निधि जैन के घर पहुंचे। उन्होंने निधि जैन और उनके परिवार को बधाई दी। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि सामान्य परिवार की लड़की ने सरकारी स्कूल में पढ़कर टॉप किया है, यह सामान्य बात नहीं है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि इतने मार्क्स तो पेपर सेट करने वाले और स्कूल के टीचर भी नहीं ला पाते।
शिक्षा के साथ संस्कार सीखना जरुरी- मंत्री
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान सरकार कोशिश कर रही है कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिए जाएं। दिलावर ने कहा कि संस्कार सीखने के लिए तीन पाठशाला होती हैं। सबसे पहली घर, दूसरी स्कूल और तीसरी संगत। मौजूदा दौर में प्रदेश में सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स निजी स्कूलों से भी अच्छा स्कोर कर रहे हैं। शिक्षा कहीं भी लें, मगर शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश जरुर होना चाहिए।
टॉपर बिटिया के साथ गांव में घूमे मंत्री
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बूंदी के अलोद गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन भी किया। इसके बाद शिक्षा मंत्री दिलावर के साथ टॉपर बिटिया निधि जैन को खुली जिप्सी में बैठाकर गांव में घुमाया गया। इस दौरान जगह- जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर निधि जैन का स्वागत किया।
95% से ज्यादा अंक वालों का किया सम्मान
अभिनंदन यात्रा के बाद सरकारी स्कूल में 10वीं परीक्षा में 99.67 अंक लाकर राजस्थान में टॉप करने वाली निधि जैन के साथ 98.17 प्रतिशत अंक लाने वाली सानिया खान का भी सम्मान किया गया। वहीं जिले भर में 95 प्रतिशत अंक लाने वाले 45 छात्र छात्राओं का भी शिक्षा विभाग की ओर से सम्मान किया गया।
यह भी पढ़ें : 7th Phase Of Lok Sabha Elections 2024: सातवें चरण के लिए मतदान कल, आठ राज्यों की 57 सीटों पर होगा मतदान
प्रधानाचार्य को दी सस्पेंड करने की चेतावनी
मेधावी प्रतिभाओं के सम्मान के बीच कुछ ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि स्कूल में सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है। इस पर मंत्री ने जल्द प्रतिमा स्थापना के निर्देश देते हुए कोताही बरतने पर प्रधानाचार्य को सस्पेंड करने तक की चेतावनी दे दी। हालांकि स्कूल प्रशासन की ओर से बताया गया कि प्रतिमा रखी है, आचार संहिता हटते ही स्थापना कराई जाएगी। इधर, सम्मान समारोह के दौरान समुचित व्यवस्थाएं नहीं होने पर भी मंत्री नाराज दिखे।
यह भी पढ़ें : Cows Air Conditioner Hospital Sirohi : गायों का एयर कंडीशंड हॉस्पिटल, 50 डिग्री तापमान में ऐसे
यह भी पढ़ें : Dausa News: राजस्थान में अच्छी बारिश, कृषि और लोगों के कल्याण की बालाजी से मन्नत मांगी- सीएम
.